मुलायम सिंह यादव को अस्पताल से मिली छुटटी, तबियत बिगड़ने पर मेदांता अस्पताल में हुए थे भर्ती - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुलायम सिंह यादव को अस्पताल से मिली छुटटी, तबियत बिगड़ने पर मेदांता अस्पताल में हुए थे भर्ती

सपा संस्थापक एवं पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव को शनिवार अस्पताल से छुटटी दे दी गयी। उन्हें

सपा संस्थापक एवं पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव को शनिवार अस्पताल से छुटटी दे दी गयी। उन्हें पेट और मूत्र विकार के चलते मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि मुलायम को बुधवार को अस्पताल में दाखिल कराया गया था और शनिवार उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वह अब स्वस्थ हैं।
चौधरी ने बताया कि मुलायम नियमित जांच के लिए अस्पताल गये थे जहां चिकित्सकों ने उन्हें अपनी निगरानी में रख लिय ।यादव का इलाज कर रहे मेदांता अस्पताल के डॉ. राकेश कपूर ने शुक्रवार को बताया था कि मुलायम को पांच दिन से कब्ज की शिकायत थी।चौधरी ने बताया कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पिता मुलायम से शुक्रवार मुलाकात कर उनका हालचाल लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।