मुलायम सिंह यादव का हाल पीएम मोदी ने फोन कर जाना, अखिलेश यादव से सीएम योगी ने की बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुलायम सिंह यादव का हाल पीएम मोदी ने फोन कर जाना, अखिलेश यादव से सीएम योगी ने की बात

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की रविवार की रात अचानक

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की रविवार की रात अचानक तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें आईसीयू वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। लेकिन, अब उनकी हालत काफी स्थिर बताई जा रही है। इस बीच कई बड़े नेताओं समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलायम सिंह यादव का हाल उनके बेटे अखिलेश यादव से जाना है।
पीएम मोदी ने किया अखिलेश यादव को कॉल 
मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने बीती रात फोन करके अखिलेश यादव से बातचीत की और उनके पिता का हाल भी जाना है। बता दें, मुलायम सिंह यादव पिछले काफी समय से बीमार है। वह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती भी थे, लेकिन रविवार की रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें आईसीयू वार्ड में शिफ्ट कर दिया और उनके बेटे अखिलेश यादव भी उनके पास पहुंच गए। इसके बाद ही प्रधानमंत्री मोदी ने अखिलेश यादव को कॉल करके सारी जानकारी प्राप्त की है। साथ ही पीएम मोदी ने सभी प्रकार की सहायता करने का भी भरोसा दिलाया है।
सीएम योगी ने किया ट्वीट 
इसी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी खुद मुलायम सिंह यादव से बातचीत करके उनका हाल जाना है और अखिलेश यादव से भी बातचीत की है। सीएम योगी ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से देते हुए लिखा –  ‘आज पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से दूरभाष पर वार्ता कर उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का कुशल-क्षेम पूछा। प्रभु राम से प्रार्थना है कि उनको शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। मेदान्ता अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों से वार्ता कर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को उत्कृष्ट इलाज मुहैया कराने हेतु कहा।’
प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट 
वही प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी मुलायम सिंह यादव की अच्छी सेहत की कामना करते हुए लिखा – ‘मुलायम सिंह यादव जी की बिगड़ती सेहत के बारे में सुनकर हम सब चिंतित हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। ‘

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।