आज पूरे देश में मोहर्रम मनाया जा रहा है ऐसे में सभी राज्यों में सरकारी छुट्टी रखी जाती है परन्तु , उतर प्रदेश में अभी मोहर्रम की छुट्टी को रद्द कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार 12वीं तक के स्कूलों में कल शनिवार को होने वाली मोहर्रम की छुट्टी रद्द कर दी गई है।
PM मोदी द्वारा किए जाने वाले उद्घाटन सत्र की वजह से रद्द की गई छुट्टी
इसके लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय लखनऊ ने बरेली समेत प्रदेश के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया है। आगे बता दें दिल्ली में 29 जुलाई को अयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम का पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने वाले उद्घाटन सत्र का लाइव प्रसारण हर विद्यालय में कराये जाने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जारी किए गए पत्र के अनुसार बताया गया है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तृतीय वर्षगांठ के शुभ अवसर पर 29 जुलाई 2023 को नई दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम के लिए समस्त विद्यालय खोले जाने तथा विद्यालयों में कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिया है। देखरा जाये तो PM मोदी के प्रसारण के चलते स्कूलों में बच्चों की मोहर्रम की छुट्टी को रद्द किया गया है