घोर कलयुग! बेटी की शादी से 9 दिन पहले दामाद संग फरार हुई सास, लाखों की ज्वेलरी भी गायब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

घोर कलयुग! बेटी की शादी से 9 दिन पहले दामाद संग फरार हुई सास, लाखों की ज्वेलरी भी गायब

अलीगढ़ में मां-बेटी का रिश्ता कलंकित, दामाद के साथ भागी महिला

अलीगढ़ में एक महिला अपनी बेटी की शादी से 7 दिन पहले अपने दामाद के साथ फरार हो गई। इस घटना ने मां-बेटी के रिश्ते को कलंकित कर दिया है। महिला करीब 8 लाख के जेवर और नकदी लेकर भागी। बेटी ने पुलिस से न्याय की मांग की है।

आज के समाज में रिश्तों की कोई अहमियत नहीं रह गई है। हर रोज ऐसी खबरें सामने आती हैं, जिन्हें सुनकर लगता है कि लोग कितने मतलबी हो गए हैं। अलीगढ़ से भी एक ऐसी ही खबर सामने आ रही है। अलीगढ़ में एक महिला ने मां-बेटी के रिश्ते को कलंकित कर दिया है, वो भी उस वक्त जब उसकी अपनी बेटी की शादी होने वाली थी। शादी से महज 7 दिन पहले उसकी मां अपने दामाद के साथ भाग गई। इस हरकत के बाद बेटी ने अपनी मां को अपनी सौतन बताया है। इसके साथ ही महिला की इस हरकत ने पूरे समाज के साथ अपनी ही बेटी के रिश्ते में जहर घोल दिया है और समाज के सामने उसे शर्मिंदा किया है।

न्याय की मांग कर रही बेटी

बेटी अब पुलिस से उस मां के खिलाफ कार्रवाई की मांग करती नजर आ रही है जिसने उसका हाथ पकड़कर उसे चलना सिखाया। दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ के थाना मडराक क्षेत्र के एक गांव का है, जहां 7 दिन बाद (16 अप्रैल) अलीगढ़ के थाना दादों क्षेत्र से एक लड़की की बारात गांव में आनी थी। गांव में हर कोई शादी का इंतजार कर रहा था। पूरे गांव में जश्न की तैयारियां चल रही थीं। घर में रखे 3 लाख रुपए और 5 लाख के जेवर लेकर एक मां ने अपनी बेटी की मांग में सिंदूर नहीं भरने दिया। उससे पहले ही अपनी बेटी के अरमानों पर पानी फेरकर एक मां अपनी अपने ही दामाद के साथ फरार हो गई।

फोन पर बात करते थे दोनों

पीड़िता ने बताया कि अभी 1 महीने पहले ही उसके होने वाले पति ने एक मोबाइल भेजा था लेकिन उसकी मां उसके होने वाले पति से खूब बातें करती थी। देर रात तक बातें होती थी। सोशल मीडिया पर रील बनाने के बाद पीड़िता का होने वाला पति उसे वायरल कर देता था। इससे पहले कि परिवार में कोई कुछ समझ पाता, होने वाला पति उसकी मां को लेकर फरार हो गया।

नकदी और जेवर लेकर फरार

लड़की ने बताया कि उसकी मां करीब 8 लाख के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई। पूरे मामले पर मडराक थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि उनके पास गुमशुदगी का मामला आया था, महिला की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Moradabad: 5 साल की मासूम से दुष्कर्म करने वाले को बेल्टों और चप्पलों से पीटकर ले गए थाने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।