UP में अब तक हटाए गए 4 हज़ार से ज्यादा लाउडस्पीकर तो 28,186 की कम हुई आवाज़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UP में अब तक हटाए गए 4 हज़ार से ज्यादा लाउडस्पीकर तो 28,186 की कम हुई आवाज़

ADG (क़ानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रदेश में अब तक 4,258 लाउडस्पीकर हटाए गए हैं और निर्धारित

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारने की प्रक्रिया जारी है। प्रदेश के तमाम जिलों में प्रशासन बिना किसी भेदभाव के मंदिरों और मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवा रहा है या निर्धारित मानक पर आवाज़ को कम करवा रहा है।
उत्तर प्रदेश के ADG (क़ानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रदेश में अब तक 4,258 लाउडस्पीकर हटाए गए हैं और निर्धारित मानकों के अनुसार 28,186 की आवाज़ कम की गई है। मंगलवार को लखनऊ, प्रयागराज, मथुरा, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, इटावा, एटा, जौनपुर समेत यूपी के शहर-शहर मंदिरों और मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारे गए या फिर उनकी आवाज कम की गयी।
1651051169 yogi
लाउडस्पीकर विवाद पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें उन्होंने ने साफ आदेश दिया कि त्योहार के मौसम में किसी भी तरह का विवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस आदेश के बाद प्रशासन के साथ आम लोग खुद ही लाउडस्पीकर हटाने लगे हैं।
जौनपुर में लोगों ने खुद उतारे लाउडस्पीकर
जौनपुर में कुछ मंदिर और मस्जिद प्रतिनिधियों ने खुद ही लाउडस्पीकर उतरवा दिए। अटाला, शाहीपुल समेत करीब एक दर्जन मस्जिदों और मंदिरों से लाउडस्‍पीकर उतारे जा चुके हैं। जहां चार या अधिक लाउडस्‍पीकर लगे थे वहां लोगों ने खुद ही पहल करके दो लाउडस्‍पीकर कम कर लिए। कई स्‍थनों पर लगे लाउडस्‍पीकरों की आवाज धीमी की गई है। 

यूपी : योगी सरकार ने दिया आदेश, मंदिर-मस्जिद में से आई तेज आवाज तो उतार लिए जाएंगे लाउडस्पीकर

गोखरधाम मंदिर और जामा मस्जिद में का हुआ वॉल्यूम 
लखनऊ में पुलिस ने मस्जिद पहुंच कर नोटिस दिया और खुद से लाउडस्पीकर की आवाज कम करने को कहा गया। उन्हें गाइडलाइन की कॉपी भी दी गई। इस दौरान लखनऊ पुलिस के अधिकारी वहां मौजूद रहे। गोरखपुर के गोखरधाम मंदिर में लाउड स्पीकर की आवाज धीमी होने के बाद वहां से कुछ दुरी पर स्थित जामा मस्जिद का वॉल्यूम धीमा कर दिया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।