रामपुर में 300 से ज्यादा ईवीएम मशीन नहीं कर रही हैं काम : अब्दुल्ला आजम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रामपुर में 300 से ज्यादा ईवीएम मशीन नहीं कर रही हैं काम : अब्दुल्ला आजम

कई जगह से ईवीएम मशीनों के खराब होने की खबर आई है। उत्तर प्रदेश समेत कई जगहों पर

उत्तर प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने ईवीएम को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने आरोप लगाया है कि रामपुर में 300 से ज्यादा ईवीएम मशीन काम नहीं कर रही हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस यहां लोगों को धमका रही है और मशीन में खराबी की वजह से वोटिंग काफी धीमी चल रही है।

लोकसभा के तीसरे चरण के लिए मंगलवार को देशभर में 116 सीटों पर मतदान शुरू हो गया, जिसमें गुजरात और केरल की सभी सीटें शामिल हैं। देश के लोगो में भारी उत्साह है। कई जगह से ईवीएम मशीनों के खराब होने की खबर आई है। उत्तर प्रदेश समेत कई जगहों पर ईवीएम खराबी के चलते उन्हें वोटिंग के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। कई जगहों पर ईवीएम खराबी और मतदान रुकने के चलते लोगों ने हंगामा भी किया।

हर भारतीय के लिए “न्याय” चाहते हैं युवा, समझदारी से करेंगे वोट : राहुल

उत्तर प्रदेश के कई मतदान केन्द्रों में ईवीएम में खराबी की खबर सामने आयी है। ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ियों के चलते संभल और मुरादाबाद के कुछ मतदान केन्द्रों पर समय से वोटिंग शुरू नहीं हो पाई। उधर, संभल के कैली में ईवीएम में खराबी के चलते मुरादाबाद के देहात में मतदान प्रभावित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।