राम मंदिर निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपये का दान देंगे धर्मगुरु मोरारी बापू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राम मंदिर निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपये का दान देंगे धर्मगुरु मोरारी बापू

मंदिर निर्माण के लिए धर्मगुरु मोरारी बापू ने मंगलवार को अपने व्यासपीठ से श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट

अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण की तैयारियां ज़ोरो पर हैं। मंदिर निर्माण के लिए धर्मगुरु मोरारी बापू ने मंगलवार को अपने व्यासपीठ से श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट को 5 करोड़ रुपये दान देने की घोषणा की है। वहीं मंदिर के निर्माण के लिए 5 अगस्‍त को होने वाले भूमिपूजन के लिए बद्रीनाथ धाम की मिट्टी और अलकनंदा नदी का जल उत्‍तराखंड से अयोध्‍या के लिए रवाना हो गया है। 
बिहार की राजधानी पटना स्थित महावीर मंदिर ट्रस्ट ने फरवरी में कहा था कि वह मंदिर के निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये का दान देगा। पांच अगस्त को होने वाले भूमिपूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत, लाल कृष्ण आडवाणी समेत कई बड़े धर्म गुरुओं को आमंत्रित किया गया है। 

अयोध्या : मंदिर निर्माण के समय जमीन से 200 फिट अंदर डाला जाएगा टाइम कैप्सूल, जानिए क्या है वजह

मंदिर बनाने में बहुत सारी ऐसी चीजों का प्रयोग होगा, जिससे मंदिर के इतिहास विकास को पता करने में सहजता हो। इसलिए इस बार अब जो मंदिर निर्माण होगा उसमें एक टाइम कैप्सूल बनाकर 200 फिट नीचे डाला जाएगा। इससे भविष्य में राम मंदिर के संघर्ष के इतिहस के बारे में पता करने में आसानी हो सकेगी।
भूमि पूजन का उत्सव मनाएंगे मुस्लिम राम भक्त
मंदिर को लेकर अयोध्या में तैयारियां तेज कर दी गई हैं। कलाकृतियों और रंग रोगन से राम की नगरी को सजया जा रहा है। भगवान राम के कुछ मुस्लिम भक्त इस ऐतिहासिक अवसर पर उत्सव मनाने की तैयारी कर रहे हैं। मुस्लिम भक्त हिंदू भक्तों के साथ मंदिर निर्माण के शुभारंभ का उत्सव मनाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।