UP विधानसभा का मानसून सत्र 17 अगस्त से होगा शुरू, स्पीकर बोले- उम्मीद है विपक्ष सदन की कार्यवाही में बाधा नहीं डालेगा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UP विधानसभा का मानसून सत्र 17 अगस्त से होगा शुरू, स्पीकर बोले- उम्मीद है विपक्ष सदन की कार्यवाही में बाधा नहीं डालेगा

उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने शनिवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि विपक्ष

उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने शनिवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि विपक्ष सदन की कार्यवाही में बाधा नहीं डालेगा। उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 17 अगस्त से शुरू होने वाला है। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि 16 अगस्त को सर्वदलीय नेताओं की एक बैठक हो हो सकती है जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी शामिल होंगे।
दीक्षित ने कहा, “मैं आशावादी हूं इसलिए मुझे भरोसा है कि जिस तरह लोकसभा में कार्यवाही के दौरान रुकावट आईं और सदन ठीक से चल नहीं पाया वह स्थिति विधानसभा में नहीं होगी।” जब उनसे पूछा गया कि क्या वह सरकार को घेरने के लिए तैयारी कर रहे विपक्ष का सामना करने को तैयार हैं तो उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि विपक्ष कोई बाधा नहीं डालेगा।”
दीक्षित की यह टिप्पणी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा मानसून सत्र के दौरान सदन के सुचारू रूप से नहीं चलने पर अफसोस व्यक्त करने के कुछ दिन बाद आई है। बिरला ने कहा था कि पूरे सत्र के दौरान लोकसभा ने केवल 21 घंटे की कार्यवाही की।
लोकसभा को बुधवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया जिसमें पेगासस जासूसी विवाद और कृषि कानूनों जैसे अन्य मुद्दों को लेकर विपक्ष की तरफ से काफी हंगामा किया गया था। दीक्षित ने कहा कि उन्हें बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का एक पत्र मिला है जिसमें बसपा द्वारा विधायक दल के नेता को बदलने का अनुरोध किया गया था और वह इसके लिए सहमत हो गये।
मानसून सत्र में आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र से बसपा विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली विधानसभा में बसपा विधायक दल के नेता होंगे।
गौरतलब है कि शाह आलम को लालजी वर्मा की जगह मिली है जिन्हें हाल में संपन्न हुए पंचायत चुनावों के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए बसपा प्रमुख मायावती ने पार्टी से बर्खास्त कर दिया। लालजी वर्मा अंबेडकरनगर जिले के कटेहरी क्षेत्र से बसपा के टिकट पर विधानसभा का चुनाव जीते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।