धर्मयात्रा नहीं राजनीति करने आए है उद्धव ठाकरे : इकबाल अंसारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

धर्मयात्रा नहीं राजनीति करने आए है उद्धव ठाकरे : इकबाल अंसारी

सुप्रीम कोर्ट ने समस्या के समाधान के लिए मध्यस्थता पैनल बनाया है और इस मामले पर अपना काम

राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद के पक्षकार मोहम्मद इकबाल अंसारी ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के अयोध्या दौरे पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह एक राजनेता की धर्म यात्रा नहीं बल्कि विशुद्ध रूप से राजनीति है। इकबाल अंसारी रविवार को कहा कि रामजन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। 
इसलिए दोनों पक्षों को कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की अयोध्या यात्रा पूर्ण रूप से राजनीति से प्रेरित है। अयोध्या धर्मनगरी है। यहां सरयू स्नान, हनुमानगढ़ और रामलला का दर्शन करना अच्छी बात है लेकिन 18 सांसदों के साथ अयोध्या आना, यह धर्म नहीं बल्कि राजनीति है। 
1560677652 shiv
उन्होने कहा कि बाबरी मस्जिद एवं रामजन्मभूमि की राजनीति न करें तो बेहतर है। इस मामले को हल करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने पैनल बनाया है। वहीं पैनल हिन्दू और मुसलमान पक्षकारों को बुला रहे हैं। अयोध्या एक धार्मिक स्थल है लेकिन नेता यहां केवल राजनीति करने आते हैं। अपने मकसद के लिये वो रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद की राजनीति करते हैं। 
बाबरी के पक्षकार ने कहा कि अयोध्या साधु-संतों का शहर है और जहां साधु-संत होते हैं वहां शांति होती है। मामला सुप्रीम कोर्ट में है तो दोनों पक्षों को कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए। लेकिन हिन्दू पक्ष को कोर्ट पर विश्वास नहीं है। यह वही लोग हैं जो संविधान को नहीं मानते हैं। 
सुप्रीम कोर्ट ने समस्या के समाधान के लिए मध्यस्थता पैनल बनाया है और इस मामले पर अपना काम कर रहा है। इन लोगों को थोड़ा दिन का और सब्र करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंदिर-मस्जिद पर कोई ऐसा बयानबाजी नहीं होना चाहिए जिससे किसी एक पक्ष पर ठेस पहुंचे बल्कि ऐसा बयान होना चाहिए जो हिन्दुस्तान एक सौहार्द वातावरण के रूप में जाना जा सके। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।