लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी आज अपना शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है आज अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की जयंती है इसलिए शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा है बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले और निषाद पार्टी के अध्यक्ष व मंत्री संजय सिंह मंच पर मौजूद रहेंगे।
ज्यादा से ज्यादा सीटे जीतने की हो रही तैयारी
बीजेपी का ये शक्ति प्रदर्शन लोकसभा सीटों को जीतने की तरफ इशारा कर रहा है इससे साफ है कि उनकी कोशिश है कि वो ज्यादा से ज्यादा सीटे जीतें। बता दें केंद्रीय राज्यमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के निमंत्रण पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हो रहे है। इसके बाद से ही इस कार्यक्रम के कई मायने निकाले जा रहे है । इस कार्यक्रम में प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।
2019 के लोकसभा चुनाव में जीती थी 64 सीटें
आपको बता दें 2019 के लोकसभा चुनाव में यूपी में भाजपा और अपना दल एस ने मिलकर लोकसभा की 64 सीटें जीती थीं। 62 भाजपा और अपना दल ने जीती थी
अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल का जन्म दो जुलाई 1950 को हुआ था।
ये कार्यक्रम कुर्मी वोट बैंक को साधने के लिए भी किया जा रहा है।
कार्यक्रम को लेकर हो रही राजनीति
सोनेलाल पटेल की पत्नी कृष्णा पटेल अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और दूसरी बेटी पल्लवी पटेल सपा की विधायक हैं। इस पार्टी का दावा है कि उन्होंने भी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बुकिंग कराई थी लेकिन उसे रद कर दिया गया। ऐसे में अब वह सपा के प्रदेश कार्यालय में स्थित लोहिया सभागार में कार्यक्रम आयोजित करेगी। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पंकज निरंजन ने बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।