Mission 2024 : भाजपा अध्यक्ष जे.पी नड्डा और सीएम योगी आज यूपी के गाजीपुर में करेंगे जनता को संबोधित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Mission 2024 : भाजपा अध्यक्ष जे.पी नड्डा और सीएम योगी आज यूपी के गाजीपुर में करेंगे जनता को संबोधित

बीजेपी अध्यक्ष जे.पी नड्डा और यूपी के सीएम योगी आज उत्तरप्रदेश के गाजीपुर का दौरा है। बता दें

बीजेपी अध्यक्ष जे.पी नड्डा और यूपी के सीएम योगी आज  उत्तरप्रदेश के गाजीपुर का दौरा है। बता दें कि 2024 में भारत में लोकसभा चुनाव होने वाले है जिसको लेकर भाजपा पार्टी चुनावी मैदान के लिए अभी से तैयारियों में जुट गई है। वैसे तो बीजेपी का उत्तरप्रदेश में गढ़ माना जाता है। इसलिए बीजेपी का लोकसभा में विजय होने के लिए उत्तरप्रदेश राज्य काफी मददगार साबित हो सकता है। 
नड्डा और सीएम योगी ने किस मंदिर के किए दर्शन?
सीएम योगी और जेपी नड्डा ने शुक्रवार सुबह वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। साथ ही काशी कोतवाल बाबा काल भैरव के दरबार में हाजिरी लगाई। बाबा काल भैरव का विधि विधान से पूजन अर्चन और आरती करने के बाद जेपी नड्डा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मंदिर से बाहर निकले। जेपी नड्डा और योगी आदित्यनाथ ने कुल्हड़ में चाय की चुस्की ली।
कहा करेंगे जनसभा को संबोधित?
आईटीआई मैदान में जनसभा का कार्यक्रम निर्धारित है। गुरुवार को एडीजी राजकुमार, आईजी के सत्यनरायण, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। वहीं सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एडिशनल, सीओ, पीएसी और पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।  
सुरक्षा को देखते हुए कौन- कौन से क्षेत्र होंगे प्रभावित जानें?
जनपद में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगमन के दृष्टिगत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रूट डायवर्जन किया गया है। यातायात प्रभारी सुशील मिश्रा ने बताया कि महाराजगंज से शहर की तरफ कार्यक्रम में शामिल होने वाले वाहन के अलावा समस्त गाड़ियां जंगीपुर होकर अपने गंतव्य तक जाएंगी। हेतिमपुर से एआरटीओ आफिस, हेतिमपुर से पीजी कालेज, आदर्श बाजार, करंडा, जाने वाले वाहन बंद रहेंगे। मुहम्मदाबाद, कासिमाबाद से आने वाले वाहन आलमपट्टी से मोहम्मदपुर चौराहा,  जमानिया तिराहा, जंगीपुर होकर हाई-वे से होकर गंतव्य को जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।