बीएचयू परिसर में मनचले बदमाशों ने किया छात्रा के साथ घिनौनी हरक़त, मोबाइल तथा पर्स भी छिना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बीएचयू परिसर में मनचले बदमाशों ने किया छात्रा के साथ घिनौनी हरक़त, मोबाइल तथा पर्स भी छिना

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में कुछ मोटरसाईकिल सवार मनचले बदमाशों ने छात्रा के साथ अपनी घिनौनी हरक़तों

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में कुछ मोटरसाईकिल सवार मनचले बदमाशों ने छात्रा के साथ अपनी घिनौनी हरक़तों को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक़, लंका थाना क्षेत्र के अंतर्गत ‘बीएचयू’ परिसर में मोटरसाइकिल सवार कुछ बदमाशों ने एक छात्रा और उसके पुरुष सहपाठी का यौन उत्पीड़न किया तथा उसकी पिटाई कर दी।घटना का पता तब चला जब लड़की ने लंका पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई।
354, 325, 505 और 393 के तहत मामला दर्ज़ 
एसीपी (भेलूपुर) प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि, आईपीसी की धारा 354, 325, 505 और 393 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और लंका पुलिस हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। छात्रा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि वह 4 जनवरी की शाम अपने सहपाठी के साथ अपने छात्रावास लौट रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने दोनों को लक्ष्मण दास चौराहे के पास रोका और गाली-गलौज करने लगे।
मोबाइल फोन और दोस्त का पर्स छीन लिया 
लड़की ने कहा कि चूंकि तीनों बदमाश नशे की हालत में थे, इसलिए वह और उसकी सहेली ने उन्हें नजरअंदाज करना पसंद किया। लेकिन जब वे एनसीसी कार्यालय के पास पहुंचे, तो बदमाशों ने उन्हें फिर रोक लिया। इस दौरान बदमाशों में एक और युवक शामिल हो गया, जिसने युवती का यौन उत्पीड़न किया। बाद में बदमाशों ने दोनों की पिटाई की और उनका मोबाइल फोन और उसके दोस्त का पर्स छीन लिया जिसमें 8,000 रुपये थे। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बाद हमलावर घटनास्थल से भाग गए और रुइया छात्रावास में घुस गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।