प्यार में पागल हुई अधेड़ उम्र की महिला, पति को काटकर मछलियों को खिलाया... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्यार में पागल हुई अधेड़ उम्र की महिला, पति को काटकर मछलियों को खिलाया…

प्यार में पागल महिला की खौफनाक साजिश

उत्तर प्रदेश के बलिया में 50 वर्षीय माया ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। उसने शव के टुकड़े करके कुछ मछलियों को खिलाए और बाकी जलाने की कोशिश की। इस घटना ने पति-पत्नी के रिश्तों की पवित्रता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

देश में लगातार हत्या के मामले बढ़ते जा रहे है ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बलिया से सामने आया। जिसे देखने या सुनने के बाद आपके होश उड़ जायेंगे क्या वाकई में कलयुग आ गया है। कभी पति तो कभी पत्नी को जान से मार देने का मामला लगातार सामने आ रहा है। आपको बता दें की, उत्तर प्रदेश के बलिया में पत्नी ने पति के टुकड़े-टुकड़े कर मछलियों को खिलाया, इस खबर को सुनते ही लोगों में सनसनी मच जायेगी।आइये आपको बताते हैं, की किस तरह एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर इस पूरे मामले को अंजाम दिया।आजकल रिश्ते निभाने के बजाए लोग अपने स्वार्थ के लिए अपनी शादी को ही दाव पर लगा देते हैं। लगातार ऐसी खबरों को सुनकर लोंग रिश्ते निभाना ही भूल रहे है। देशभर में इस हादसे से हड़कंप मचा हुआ है। मामला पुलिस के हाथों में आ गया है और पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है।

पहले भी आएं है, ऐसे मामले

उत्तर प्रदेश के बलिया में पत्नि ने पति के 6 टुकड़े कर दिए फिर उसने उन टुकड़ों को खाना समझकर मछलियों को खिला दिया. लोगों के दिमाग से अभी तक मुस्कान और साहिल का खौफनाक मंजर निकल नहीं पाया था। जिसमें मेरठ की मुस्कान ने पति के टुकड़े करके ड्रम में भरके उसमें सीमेंट डाट दिया था।हांलकि उसके बाद भी ऐसे बहुत से केस सामने आएं है जिसमें कभी पति तो कभी पत्नी या प्रेमी प्रेमिकाओं के ऐसे कई मामले सामले आ ही जाते है ऐसे मामलों को सुनकर लोग शादी से ही डर गये हैं।

50 वर्षीय माया का प्रेम प्रसंग

बलिया की 50 वर्षीय माया ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले अपने पति की हत्या की फिर उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिये। उसने कुछ टुकड़ों को नदी में फेंक कर मछलियों को खिला दिया, बाकी बचे हुए टुकडों को जलाने की कोशिश की। एक पत्नी अपने पति के साथ इतनी घिनौनी हरकत कैसे कर सकती है माया की इस हरकत से लोंगों के दिलों में एक ही सवाल होगा, क्या पति पत्नी के रिश्ते इस कदर हो गये की आए दिन किसी पत्नी या पति की हत्या की खबर सामने आ ही जाती है। पति-पत्नी का रिश्ता तो बेहद पवित्र होता है।

पहले किए टुकडें फिर बनाया मछलियों का खाना

बलिया की माया का काफी समय से अपने प्रेमी के साथ प्रेम प्रंसग चल रहा था। जिसके चलते माया ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने सेना से रिटायर्ड पति की हत्या की साजिस की। प्यार में पागल महिला ने अपने आशिक के साथ मिलकर अपने पति की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी हत्या के बाद उसने अपने पति के शव के कई टुकड़े-टुकड़े कर दिए. उसके बाद कुछ टुकडों को मछलियों को खिलाया तो कुछ को घाघरा नदी में फेक दिया। जिसके बाद खुद ही पुलिस के पास पति के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज करवाने पहुंच गई। लेकिन, पुलिस से उसकी ये वारदात छुप नहीं सकी, और माया की हरकत सबके सामने आ गई। पुलिस ने मामले में कार्यवाही कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।