हिमालय पर बर्फबारी और मैदानों की तरफ चलने वाली हवा से उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में आ गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान में कोल्ड डे का अलर्ट जारी है। इन राज्यों में पारा 10 डिग्री से नीचे चला गया है। राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू में पारा 0 डिग्री पर पहुंच गया है। सीकर के फतेहपुर में पारा माइनस 1 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है। मध्य प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में हर ओर ओस जमी है। यहां रात का पारा 1.8 डिग्री दर्ज हुआ। आईएमडी ने हिमाचल और उत्तराखंड में पाला पड़ने का अलर्ट जारी कर दिया है।
जम्मू-कश्मीर में एक हफ्ते से माइनस में पारा
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में तापमान एक हफ्ते से माइनस में है। तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, रायलसीमा में फिर तेज बारिश शुरू हो गई है। 12 दिसंबर तक केरल, कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट जारी की गई है।
दिल्ली में लगातार दूसरे दिन गिरा तापमान
दिल्ली में बुधवार को इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। 10 दिसंबर को 8 डिग्री की तुलना में गिरकर 4.9 डिग्री पर आ गया। सफदरजंग में पारा 4.9 डिग्री दर्ज हुआ, जो इस सीजन का न्यूनतम तापमान है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में ठंड में अब तक का सबसे न्यूनतम तापमान 27 दिसंबर 1930 को 0.0 डिग्री दर्ज हुआ था। बुधवार सुबह एयर क्वालिटी खराब श्रेणी में थी। शहर का एक्यूआई सुबह 8 बजे 207 था, जो एक दिन पहले दर्ज एक्यूआई 223 से कम है।
राजस्थान के अधिकतर शहरों का पारा 10 डिग्री से नीचे
राजस्थान में मंगलवार को तीन शहरों को छोड़ सभी जगहों पर पारा 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया। जयपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर संभाग के जिलों में कोल्ड वेव का सबसे अधिक असर रहा। सीकर के फतेहपुर में तापमान माइनस 1 डिग्री दर्ज हुआ। पूरे प्रदेश में सबसे ठंडा फतेहपुर रहा।
UP में 8 शहरों में कोल्ड वेव
उत्तर प्रदेश के 8 शहरों में कोल्ड वेव है। 10 शहरों में घना कोहरा छाया है। विजिबिलिटी 80 मीटर है। बुलंदशहर सबसे ठंडा शहर रहा। वहां का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 3 दिन तक कोल्ड वेव चलेगी, जिससे गलन और बढ़ जाएगी।