Meerut : सपा विधायक रफीक अंसारी की जमानत अर्जी पर सुनवाई आज
Girl in a jacket

Meerut : सपा विधायक रफीक अंसारी की जमानत अर्जी पर सुनवाई आज

Meerut

Meerut : मेरठ सीट पर वर्तमान सपा विधायक रफीक अंसारी को जमानती वारंट के मामले में लखनऊ में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वह 101 गैर-जमानती वारंट जारी होने के बावजूद कोर्ट में पेश नहीं हुए थे। बता दें कि 27 मई से सपा विधायक रफीक अंसारी मेरठ जेल में बंद हैं। आज विधायक की याचिका पर सुनवाई होगी । सेशन न्यायालय में उनका जमानत प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया था।

Highlight : 

  • सपा विधायक रफीक का पूरा मामला
  • रफीक अंसारी याचिका पर सुनवाई आज
  • पुलिस नहीं करेगी शपथ पत्र मामले की जांच

यह था पूरा मामाला

1992 में हापुड़ रोड पर मीट की दुकानों को लेकर अंसारी और कुरैशी बिरादरी के लोग आमने-सामने आ गए थे। भीड़ ने तोड़फोड़ करते हुए आगजनी कर दी थी। इस मामले में लिसाड़ी गेट और नौचंदी थाने में आईपीसी की धारा 147, 427 और 436 के अंतर्गत दो मुकदमे दर्ज किए गए थे। विवेचना में पुलिस ने मौजूदा पार्षद रफीक अंसारी और हाजी बुंदू को भी आरोपी बनाया था। पुलिस ने सन 1995 में 22 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया।

कोर्ट में पेश होने से बच रहे थे विधायक

रफीक अंसारी कोर्ट में पेश नहीं हुए थे, जिसके चलते सन् 1997 में उनके गैरजमानती वारंट जारी हुए। इसके बाद उनके 101 गैरजमानती वारंट जारी हुए। सीआरपीसी की धारा 82 के अंतर्गत कुर्की प्रक्रिया के बावजूद भी रफीक अंसारी कोर्ट में पेश नहीं हुए।
हाईकोर्ट ने इस मामले में डीजीपी को रफीक अंसारी को गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे। नौचंदी पुलिस ने 27 मई को रफीक अंसारी को बाराबंकी से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। जहां से विधायक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था।

पुलिस नहीं करेगी शपथ पत्र मामले की जांच

इस मामले में भाजपा नेताओं ने एसपी सिटी से विधायक द्वारा 2022 के विधानसभा चुनाव के नामांकन में लगाए गए शपथ पत्र में सभी मुकदमों की जानकारी नहीं देने की शिकायत भी की गई है। विधायक रफीक अंसारी के खिलाफ शपथ पत्र मामले की जांच पुलिस नहीं करेगी। पुलिस को इस जांच का अधिकार नहीं है। विधि विशेषज्ञों से इस बारे में पुलिस ने राय ली है। इस मामले में अगर किसी को शिकायत है तो वह सीधे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सकता है।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।