UP में अपनी प्रतिमाओं और हाथी की मूर्तियों की स्थापना के खर्च को मायावती ने ठहराया सही - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UP में अपनी प्रतिमाओं और हाथी की मूर्तियों की स्थापना के खर्च को मायावती ने ठहराया सही

मायावती ने इसके साथ ही कहा कि यह पैसा शिक्षा पर खर्च किया जाना चाहिए या अस्पताल पर

बसपा प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश में अपनी प्रतिमाओं और हाथी की मूर्तियों की स्थापना में खर्च को सही ठहराते हुए सुप्रीम कोर्ट के समक्ष हलफनामा दायर किया। मायावती ने शहरों में अपने द्वारा बनाई गई मूर्तियों की स्थापना को सही ठहराया और कहा कि मूर्तियां लोगों की इच्छा का प्रतिनिधित्व करती हैं।

उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के अंतिम आदेश के अनुपालन में हलफनामा दायर किया था जिसमें कहा गया था कि वह प्रथम दृष्टया यह कहती है कि उसे पैसे वापस करने की जरूरत है क्योंकि उसने खुद और हाथियों के कई क़ानूनों की स्थापना पर जनता के पैसे खर्च किए थे। मायावती ने कहा कि राज्य की विधानसभा की इच्छा का उल्लंघन कैसे करूं?

इन प्रतिमाओं के माध्यम से विधानमंडल ने दलित नेता के प्रति आदर व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए उनकी तरफ से इन मूर्तियों के लिए बजट का उचित आवंटन किया गया था। मायावती ने इसके साथ ही कहा कि यह पैसा शिक्षा पर खर्च किया जाना चाहिए या अस्पताल पर यह एक बहस का सवाल है और इसे कोर्ट द्वारा तय नहीं किया जा सकता है।

आंध्र प्रदेश में बसपा प्रमुख मायावती और पवन कल्याण करेंगे प्रचार

लोगों को प्रेरणा दिलाने के लिए स्मारक बनाए गए थे। इन स्मारकों में हाथियों की मूर्तियां केवल वास्तुशिल्प की बनावट मात्र हैं और ये बीएसपी के पार्टी प्रतीक का प्रतिनिधित्व नहीं करते। इसके साथ ही हलफनामे में मायावती ने कहा, दलित नेताओं द्वारा बनाई गई मूर्तियों पर ही सवाल क्यों? वहीं बीजेपी और कांग्रेस जैसी पार्टियों द्वारा जनता के पैसे इस्तेमाल करने पर सवाल क्यों नहीं? मायावती ने इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सरदार पटेल, शिवाजी, एनटी राम राव और जयललिता आदि की मूर्तियों का भी हवाला दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।