राफेल : राष्ट्रीय सुरक्षा की आड़ में भ्रष्टाचार को छिपाने की मोदी सरकार की कोशिश विफल - मायावती - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राफेल : राष्ट्रीय सुरक्षा की आड़ में भ्रष्टाचार को छिपाने की मोदी सरकार की कोशिश विफल – मायावती

मायावती ने ट्वीट किया, राष्ट्रीय सुरक्षा की आड़ में राफेल रक्षा सौदे में भारी गड़बड़ी-भ्रष्टाचार को छिपाने की

राफेल विमान सौदा मामले में लीक दस्तावेजों को मान्य माने जाने के बाद जहां एक ओर केंद्र सरकार को सर्वोच्च न्यायालय से झटका लगा है, वहीं दूसरी ओर इस मामले पर एक बार फिर से सियासत गरम हो गयी है। इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा।

उन्होंने ट्वीट किया, ”राष्ट्रीय सुरक्षा की आड़ में राफेल रक्षा सौदे में भारी गड़बड़ी-भ्रष्टाचार को छिपाने की पीएम श्री मोदी सरकार की कोशिश विफल। सुप्रीम कोर्ट में बीजेपी सरकार पूरी तरह घिरी। संसद के भीतर व बाहर बार-बार झूठ बोलकर देश को गुमराह करने के लिए श्री मोदी माफी मांगे व रक्षा मंत्री इस्तीफा दें।”

mayawati rafale tweet

गौरतलब है कि राफेल सौदे पर सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को केंद्र सरकार को झटका दिया है। अदालत राफेल मामले पर नए दस्तावेजों के आधार पर पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करने के लिए तैयार हो गई है। न्यायालय ने केंद्र सरकार की उन प्राथमिक आपत्तियों को खारिज कर दिया है जिसमें उसने उन दस्तावेजों पर विशेषाधिकार का दावा किया था जो अदालत में याचिका पर सुनवाई करने के लिए पेश किए गए हैं।

मोदी जी कुछ भी कर लें, राफेल का सच सामने आकर रहेगा : कांग्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।