BSP प्रमुख ने खड़गे को बताया 'बलि का बकरा', अध्यक्ष चुनाव को लेकर कांग्रेस पर किया हमला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BSP प्रमुख ने खड़गे को बताया ‘बलि का बकरा’, अध्यक्ष चुनाव को लेकर कांग्रेस पर किया हमला

बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस पर हमला करते हुए अध्यक्ष पद को लेकर हुए चुनाव

बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस पर हमला करते हुए अध्यक्ष पद को लेकर हुए चुनाव पर सवाल खड़े कर दिए है।  मायावती ने कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को ‘बलि का बकरा’ तक कह डाला है। बसपा प्रमुख कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए बोलै की कांग्रेस अपने बुरे समय में ही दलितों को आगे करती है। साथ ही  कांग्रेस पर बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान करने का भी आरोप लगाया गया है।
मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि, कांग्रेस का इतिहास गवाह है कि इन्होंने दलितों व उपेक्षितों के मसीहा परमपूज्य बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर व इनके समाज की हमेशा उपेक्षा/तिरस्कार किया। इस पार्टी को अपने अच्छे दिनों में दलितों की सुरक्षा व सम्मान की याद नहीं आती बल्कि बुरे दिनों में इनको बलि का बकरा बनाते हैं।

मायावती ने एक और ट्वीट में कहा कि, अर्थात् कांग्रेस पार्टी को अपने अच्छे दिनों के लम्बे समय में अधिकांशतः गैर-दलितों को एवं वर्तमान की तरह सत्ता से बाहर बुरे दिनों में दलितों को आगे रखने की याद आती है। क्या यह छलावा व छद्म राजनीति नहीं? लोग पूछते हैं कि क्या यही है कांग्रेस का दलितों के प्रति वास्तविक प्रेम?
दलित समुदाय से आने वाले मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस का जुड़ाव पांच दशक से भी ज्यादा पुराना है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस एक बार फिर से अनुसूचित जातियों को पार्टी की ओर आकर्षित कर सकती है। साथ ही इसके जरिए भाजपा को आगामी चुनावो में चुनौती दे सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।