मायावती समर्थकों ने लगाए पाकिस्तान समर्थित नारे! वीडियो वायरल होने के बाद 6 लोग गिरफ्तार, जांच में जुटा प्रशासन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मायावती समर्थकों ने लगाए पाकिस्तान समर्थित नारे! वीडियो वायरल होने के बाद 6 लोग गिरफ्तार, जांच में जुटा प्रशासन

बहुजन समाज पार्टी (BSP) के कार्यकर्ताओं की एक बैठक के बाद कथित तौर पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के कार्यकर्ताओं की एक बैठक के बाद कथित तौर पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद यह गिरफ्तारी हुई।इस वीडियो में कथित रूप से दिखाया गया है कि पिछले हफ्ते स्थानीय निकाय चुनाव के लिए जहानागंज में बसपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक के बाद कुछ लोग ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे थे।
नारे लगाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान नाम सामने आने के बाद शनिवार को छह लोगों- मोहम्मद अफजल, खुर्शीद अहमद, पप्पू खान, मकसूद आलम, अब्दुल वसीद और जुबैर अहमद को गिरफ्तार किया गया।अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) शैलेंद्र लाल ने बताया कि इनके खिलाफ बिना अनुमति लिए जुलूस निकालने और आपत्तिजनक नारे लगाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।उन्होंने कहा कि पुलिस वायरल वीडियो के फुटेज की जांच कर रही है और इस मामले में कुछ और लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।