75 हजार लाभार्थियों को सौंपी घर की चाबी, मायावती बोलीं- चुनावी लाभ के लिए आवास आवंटन में जल्दबाजी ठीक नहीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

75 हजार लाभार्थियों को सौंपी घर की चाबी, मायावती बोलीं- चुनावी लाभ के लिए आवास आवंटन में जल्दबाजी ठीक नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पीएम आवास योजना के तहत 75 हजार लाभार्थियों को उनके घरों की चाभी सौंपी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पीएम आवास योजना (शहरी) के तहत 75 हजार लाभार्थियों को उनके घरों की चाभी सौंपी। इस पर निशाना साधते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को कहा कि चुनावी लाभ के लिए गरीबों को आवास आवंटन का काम जल्दबाजी में आधा अधूरा नहीं होना चाहिए।
मायावती ने ट्वीट किया ‘‘ बीएसपी के पदचिन्हों पर चलकर भाजपा द्वारा यूपी में गरीबों के लिए आवास आवंटन आदि का कार्य चुनावी स्वार्थ की पूर्ति के लिए जल्दबाजी में आधा-अधूरा नहीं होना चाहिए, बल्कि योजनाओं के पूरा होने पर ही इनका सही उद्घाटन व आवंटन हो तो बेहतर ताकि उसका सही लाभ लोगों को मिल सके।’’ 


उन्होने कहा ‘‘वैसे चुनाव के नजदीक आने पर यहा ज्यादातर योजनाओं के शिलान्यास व आधी-अधूरी स्कीमों का उद्घाटन आदि करने की जो गलत प्रवृति रही है। उससे इनके पूरा न होने पर जनहित व जनकल्याण दोनों बूरी तरह से प्रभावित होता है जबकि विकास की प्रक्रिया अनवरत जारी रहनी चाहिए।


पीएम आवास योजना के तहत मिलने वाले आवासों में करीब 80 फीसदी आंवटन महिलाओं के नाम किए जाने के मोदी के व्यक्तव्य पर भी टिप्पणी करते हुए एक अन्य ट्वीट में बसपा अध्यक्ष ने कहा ‘‘जनहित व जनकल्याण की विभिन्न सरकारी योजनाओं आदि व अन्य आर्थिक लाभ घर की महिलाओं के नाम ही सीधे उनके बैंक खाते में आवंटित करने की परम्परा बीएसपी के शासनकाल में ही बड़े पैमाने पर शुरू की गई थी, जिसे राजनीतिक स्वार्थ के तहत् चाह कर भी भुलाना मुश्किल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।