ज्ञानवापी विवाद : मायावती बोलीं- BJP द्वारा धार्मिक स्थलों को बनाया जा रहा है निशाना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ज्ञानवापी विवाद : मायावती बोलीं- BJP द्वारा धार्मिक स्थलों को बनाया जा रहा है निशाना

ज्ञानवापी मुद्दे कोई को लेकर बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती

ज्ञानवापी मुद्दे कोई को लेकर बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बीजेपी पर हमला बोला। बीएसपी प्रमुख ने कहा कि बीजेपी द्वारा धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि षडयंत्र के तहत लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काया जा रहा है।
बीएसपी प्रमुख ने बुधवार को कहा कि यह किसी से छिपा नहीं है कि BJP द्वारा धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है। इससे कभी भी हालात बिगड़ सकते हैं। आजादी के इतने वर्षों के बाद ज्ञानवापी, मथुरा, ताजमहल व अन्य स्थलों के मामले में षडयंत्र के तहत लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काया जा रहा है।

ज्ञानवापी मुद्दे पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया, BJP को लेकर किया ये बड़ा दावा!

उन्होंने कहा कि इससे अपना देश मजबूत नहीं होगा, BJP को इस पर ध्यान देने की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में स्थानों के नाम परिवर्तन को लेकर कहा कि एक धर्म समुदाय से जुड़े स्थानों के नाम बदलने की प्रक्रिया से अपने देश में शांति, सद्भाव नहीं बल्कि द्वेष की भावना उत्पन्न होगी। 
ज्ञानवापी को लेकर अखिलेश ने BJP पर बोला हमला 
बीएसपी सुप्रीमो से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ज्ञानवापी मुद्दे को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार महंगाई से जनता का ध्यान हटाने और सरकारी उपक्रमों को बेचने के लिए ज्ञानवापी और ताजमहल जैसे मुद्दों को हवा दे रही है। 
सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी बुनियादी सवालों से जनता का ध्यान भटका रही है। इस समय महंगाई सबसे बड़ मुद्दा है जो जनता के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। जब जब बीजेपी को मूल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना होता है तब वह मंदिर मस्जिद जैसे मुद्दों को उछालती है। ज्ञानवापी और ताजमहल जैसे मामले भी उन्हीं में से एक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।