कोटा में बच्चों की मौत पर मायावती का ट्वीट, कहा- कांग्रेस सरकार बिल्कुल भी संवेदनशील नजर नहीं आती है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोटा में बच्चों की मौत पर मायावती का ट्वीट, कहा- कांग्रेस सरकार बिल्कुल भी संवेदनशील नजर नहीं आती है

मायावती ने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान के कोटा में लगभग 105 मासूम बच्चों की हुई मौत अति

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमों मायावती ने एक बार फिर आज राजस्थान के कोटा में हुई बच्चों की मौत पर वहां की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है । मायावती ने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान के कोटा में लगभग 105 मासूम बच्चों की हुई मौत अति चिन्ताजनक है, लेकिन इसको लेकर वहां की कांग्रेस सरकार बिल्कुल भी संवेदनशील नजर नहीं आती है। उन्होंने कहा कि ऐसे में अच्छा होता कि इस मामले में, लोकतान्त्रिक संस्थायें आगे आकर, अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी को निभातीं। 
1578128703 maya chid tweet
मायावती ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि प्रदेश के गोरखपुर में हुई बच्चों की दर्दनाक मौत से सबक सीखकर अब यहां की सरकार को भी अपने अस्पतालों की देखरेख के लिए सतर्क रहना चाहिये, वरना इनकी भी फजीहत राजस्थान की तरह होने में देर नहीं लगेगी। 
1578128744 mayawati chid tweet
गौरतलब है कि शुक्रवार को भी मायावती ने कोटा में हुई बच्चों की मौत पर कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधा था। 

कोटा अस्पताल में बच्चों की मौत का आंकडा 107 तक पहुंचा, परिजनों से मुलाकात के बाद ओम बिरला ने दिया ये बयान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।