मैनपुरी में बोली मायावती - मुलायम ही जन्मजात पिछड़ों के असली नेता, मोदी फर्जी OBC - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मैनपुरी में बोली मायावती – मुलायम ही जन्मजात पिछड़ों के असली नेता, मोदी फर्जी OBC

मायावती जी का बहुत सम्मान करना हमेशा, क्योंकी समय जब भी आया है तो मायवती जी ने हमारा

26 साल बाद सपा प्रमुख मुलायम सिंह और बसपा प्रमुख मायावती ने आज मैनपुरी में मंच साझा किया। रैली में अखिलेश यादव भी मौजूद रहे। बसपा अध्यक्ष मायावती भी अपने दशकों पुराने प्रतिद्वंद्वी सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के लिये वोट मांगा। मंच पर मुलायम सिंह के पहुंचने पर मायावती ने खड़े होकर उनका स्‍वागत किया। रैली में मायावती ने बीजेपी सरकार और पीएम मोदी को लेकर निशाना साधा।

मायावती ने रैली में कहा, यहां पर उमड़ी भीड़ से साफ है कि आप लोग सपा संरक्षक मुलायम जी को भारी संख्या में जिताकर संसद भेजेंगे। इसमें कोई संदेह नहीं है की इन्होंने (मुलायम) सपा के बैनर के तले उत्तर प्रदेश में सभी समाज के लोगों को अपनी पार्टी में जोड़ा है। ये PM मोदी की तरह नकली वह फ़र्ज़ी पिछड़े वर्ग के नहीं हैं, मुलायम जी जन्मजात पिछड़े वर्ग के हैं।

MAAYA

मायावती ने मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी मुलायम सिंह यादव को जिताने की अपील करते हुए कहा ‘‘इस गठबंधन के तहत मैं मैनपुरी में खुद मुलायम के समर्थन में वोट मांगने आई हूं। जनहित में कभी-कभी हमें कुछ कठिन फैसले लेने पड़ते हैं। देश के वर्तमान हालत को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।’’

उन्होंने कहा ‘‘ आप मुझसे जानना चाहेंगे कि 2 जून 1995 के गेस्टहाउस कांड के बाद भी सपा-बसपा गठबंधन कर चुनाव क्यों लड़ रहे हैं ? इस गठबंधन के तहत मैं मैनपुरी में खुद मुलायम के समर्थन में वोट मांगने आई हूं। जनहित तथा पार्टी के मूवमेंट के लिए कभी-कभी हमें कुछ कठिन फैसले लेने पड़ते हैं।

देश के वर्तमान हालत को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। मेरी अपील है कि पिछड़ों के वास्तविक नेता मुलायम सिंह यादव को चुनकर आप संसद भेजें। उनके उत्तराधिकारी अखिलेश यादव अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं ।’’ मायावती ने भाषण की समाप्ति ‘जय भीम जय लोहिया’ के नारे के साथ की।

MULAYAMM इस अवसर पर सपा सरक्षंक मुलायम सिंह यादव ने कहा ‘‘बहुत दिनों के बाद हम और मायावती एक मंच पर हैं।’’ सपा को जिताने तथा कार्यकर्ताओं से मायावती का हमेशा सम्मान करने की अपील करते हुए मुलायम ने कहा ‘‘आज महिलाओं का शोषण हो रहा है। इसके लिए हमने लोकसभा में सवाल उठाया।

संकल्प लिया गया कि महिलाओं का शोषण नहीं होने दिया जाएगा। आज हमारी आदरणीय मायावती जी आई हैं। हम उनका स्वागत करते हैं। मैं आपके इस अहसान को कभी नहीं भूलूंगा। मायावती जी का हमेशा बहुत सम्मान करना। समय-समय पर उन्होंने हमारा साथ दिया है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।