मायावती ने की उन्नाव रेप केस में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप की सराहना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मायावती ने की उन्नाव रेप केस में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप की सराहना

बसपा प्रमुख ने एक ट्वीट में कहा कि उन्नाव बलात्कार पीड़िता और उसके परिवार की जो व्यथा है,

उन्नाव में एक लड़की से बलात्कार के आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर को लेकर बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को एक बार फिर सरकार को घेरा। उन्होंने उच्चतम न्यायालय के हस्तक्षेप की सराहना की है।
बसपा प्रमुख ने एक ट्वीट में कहा कि उन्नाव बलात्कार पीड़िता और उसके परिवार की जो व्यथा है, वह सरकार को लज्जित करने वाला है। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने मामले में हस्तक्षेप किया है, जिसके लिए वह बधाई का पात्र है। लेकिन दोषियों को सख्त सजा मिलने पर ही इंसाफ हो पाएगा। 
1564739959 mayawati tweet unnao
बता दें कि उन्नाव रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए शुक्रवार को पीड़िता के चाचा को तुरंत रायबरेली जेल से तिहाड़ जेल ट्रांसफर करने का आदेश दिया है। साथ ही, पीड़िता को दिल्ली में इलाज की स्थानांतरित करने को लेकर कोर्ट ने कहा, पीड़िता का परिवार इस फैसले को लेकर स्वतंत्र है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने मीडिया को आदेश दिया है कि वह उन्नाव रेप पीड़िता की पहचान को सामने ना लाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।