CAA का विरोध करने पर मायावती ने की चंद्रशेखर की आलोचना, बोलीं- जबरन दी अपनी गिरफ्तारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CAA का विरोध करने पर मायावती ने की चंद्रशेखर की आलोचना, बोलीं- जबरन दी अपनी गिरफ्तारी

मायावती ने कहा, “चंद्रशेखर अपने राजनीतिक स्वार्थों के कारण बसपा विरोधी पार्टियों के हाथों में खेल रहे हैं।

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और नागरिक पंजीकरण रजिस्टर (एनआरसी) विरोधी प्रदर्शनों में हिस्सा लेने के लिए भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर की आलोचना करते हुए रविवार को कहा कि यह दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक फायदा लेने का प्रयास है।
मायावती ने ट्वीट कर कहा, “चंद्रशेखर अपने राजनीतिक स्वार्थों के कारण बसपा विरोधी पार्टियों के हाथों में खेल रहे हैं। वह जानबूझकर उन राज्यों में विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा ले रहे हैं जहां बसपा मजबूत स्थिति में है।” बसपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि चंद्रशेखर बसपा के वोटो को प्रभावित करने के लिए जबरन जेल जा रहे हैं। 
1576991839 maya tweet
उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर यूपी के रहने वाले हैं लेकिन वह सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में प्रदर्शन में शामिल होकर जबरन अपनी गिरफ्तारी दी है। मायावती ने कहा कि चंद्रशेखर के ये प्रयास दिल्ली विधानसभा चुनाव में फायदा लेने की कोशिश है। 
1576991863 maya tweet1
उन्होंने कहा कि पार्टी के लोगों को ऐसे संगठनों, तत्वों एवं व्यक्तियों से दूर रहना चाहिये। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को कभी पार्टी में शामिल नहीं किया जाएगा, चाहे वे कितना प्रयास क्यों ना कर ले। 
1576991887 maya tweet2

CAA विरोध : UP के हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में शांति, 705 से अधिक लोग गिरफ्तार, अब तक 17 की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven − 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।