पहलवानों के समर्थन में आईं मायवती, बोलीं, बेटियों को न्याय दिलाने के लिए केन्द्र सरकार आए आगे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पहलवानों के समर्थन में आईं मायवती, बोलीं, बेटियों को न्याय दिलाने के लिए केन्द्र सरकार आए आगे

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने वाली कुश्ती खिलाड़ियों

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने वाली कुश्ती खिलाड़ियों का समर्थन किया है। कहा कि आन्दोलन करने को मजबूर हैं। इन बेटियों को न्याय दिलाने के लिए केन्द्र सरकार को जरूर आगे आना चाहिए।
 केन्द्र सरकार को जरूर आगे आना चाहिए
बसपा मुखिया मायावती सोमवार को ट्वीट के माध्यम से लिखा कि विश्व कुश्ती में भारत का नाम रौशन करके गौरवपूर्ण स्थान पाने वाली भारतीय बेटियां कुश्ती फेडरेशन आफ इण्डिया के प्रमुख पर शोषण के गंभीर आरोपों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर आन्दोलन करने को मजबूर हैं। इन बेटियों को न्याय दिलाने के लिए केन्द्र सरकार को जरूर आगे आना चाहिए।
बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग 
गौरतलब हो कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक माह से अधिक समय तक धरने पर बैठी महिला पहलवानों को तमाम विपक्षी दलों, किसान संगठनों और खापों से समर्थन मिला। कई प्रमुख विपक्षी नेताओं ने धरनास्थल पर जाकर पहलवानों से मुलाकात की और अपना समर्थन दिया। मोदी सरकार के करीबी माने जाने वाले योग गुरू बाबा रामदेव ने भी महिला पहलवानों का समर्थन करते हुए कुश्ती संघ प्रमुख बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर दी।
भूषण शरण सिंह पर शोषण का आरोप
दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को रविवार को पुलिस ने जबरन हटा दिया और उन्हें तंबू भी उखाड़ दिए। प्रदर्शन कर रही महिला खिलाड़ियों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर शोषण का आरोप लगाया है। उसके खिलाफ केस दर्ज हो चुका है पर अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।