मायावती ने किया ऐलान, कहा- अतीक की पत्‍नी या परिवार के किसी भी सदस्‍य को निकाय चुनाव में मेयर का टिकट नहीं देगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मायावती ने किया ऐलान, कहा- अतीक की पत्‍नी या परिवार के किसी भी सदस्‍य को निकाय चुनाव में मेयर का टिकट नहीं देगी

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी गैंगस्टर अतीक अहमद की पत्नी

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी गैंगस्टर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन या उसके परिवार के किसी सदस्य को प्रयागराज से महापौर का टिकट नहीं देगी।मायावती ने पत्रकार वार्ता में एक सवाल के जवाब में कहा, ”प्रयागराज में पिछले दिनों उमेश पाल की हत्‍या के मामले में अतीक की पत्‍नी (शाइस्‍ता) का नाम आते ही या उसके फरार होने से स्थिति बदल गयी है। ऐसी स्थिति में अब हमारी पार्टी न तो अतीक की पत्‍नी को और न ही उनके परिवार के किसी अन्‍य सदस्‍य को मेयर का टिकट देगी ।”
बसपा प्रमुख ने कहा, ” इसके अलावा जहां तक अतीक की पत्‍नी को पार्टी में रखने या न रखने का सवाल है तो उनके पुलिस की गिरफ्त में आते ही इस पर जल्दी ही फैसला कर लिया जायेगा, तब तक इस मामले को लेकर उनके बारे में जो तथ्‍य है वह भी उभरकर सामने आ जायेगा । हमारी पार्टी कानून से उपर नही हैं और कानून का पूरा पूरा सम्‍मान करती हैं।”
अतीक की फरार पत्नी पर 25 हजार का इनाम,Umesh Pal Murder Case में आरोपी है  Shaista Parveen | BTV Bharat
मायावती का यह बयान इसलिए महत्‍तवपूर्ण हैं क्‍योंकि रविवार को प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, बेटे अली, एक अन्य व्यक्ति मोहम्मद साबिर, राकेश उर्फ नाकेश उर्फ लाला और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया है।प्रयागराज पुलिस की मीडिया सेल द्वारा रविवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, 24 फरवरी, 2023 को उमेश पाल और दो अन्य पुलिसकर्मियों की हत्या के संबंध में धूमनगंज थाने में दर्ज प्राथमिकी की विवेचना के दौरान अभियुक्त राकेश उर्फ नाकेश उर्फ लाला को पुलिस रिमांड पर लिया गया था।
Mayawati big statement not giving ticket to Mafia Atiq ahmed wife Shaista  or family । माफिया अतीक से मायावती ने मोड़ा मुंह, बोलीं-शाइस्ता क्या परिवार  के किसी सदस्य को टिकट नहीं ...
अभियुक्त राकेश ने पूछताछ में बताया कि उसने शाइस्ता परवीन द्वारा दिए गए बैग को छुपाया था। इस अभियुक्त की निशादेही पर बरामद हुए सामानों में अली अहमद की फोटो लगे दो आधार कार्ड भी थे, जिसमें एक आधार कार्ड में मोहम्मद साबिर पुत्र मुन्ने सिद्धिकी का नाम है जिसपर अली अहमद पुत्र अतीक की फोटो लगी है, जो कूटरचित प्रतीत होता है।इस संबंध में शाइस्ता परवीन पत्नी अतीक अहमद, अली अहमद पुत्र अतीक अहमद, मोहम्मद साबिर, राकेश उर्फ नाकेश उर्फ लाला और पांच अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना धूमनगंज में मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।