यूपी में कानून का नहीं बल्कि बदमाशों और माफियाओं का चल रहा है जंगलराज : मायावती - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यूपी में कानून का नहीं बल्कि बदमाशों और माफियाओं का चल रहा है जंगलराज : मायावती

मायावती ने कहा, यूपी की भाजपा सरकार में कानून का नहीं बल्कि गुण्डों, बदमाशों, माफियाओं आदि का जंगलराज

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने कानून व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार को घेरते हुए राज्य में जंगलराज होने का आरोप लगाया है। मायावती ने सोमवार को ट्वीट कर कहा ”यूपी की भाजपा सरकार में कानून का नहीं बल्कि गुण्डों, बदमाशों, माफियाओं आदि का जंगलराज चल रहा है, जिसकी वजह से अपराध चरम पर हैं तथा हत्याओं की तो बाढ़ आ गयी लगती है। हर कोई असुरक्षित महसूस कर रहा है, जो अति-दुःखद और अति-दुर्भाग्यपूर्ण है।” 
1566199948 mayawati tweet
गौरतलब है कि प्रदेश के सहारनपुर जिले में रविवार को एक राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक अखबार के फोटो पत्रकार और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया था कि दैनिक अखबार के फोटो पत्रकार आशीष (23) और उसके भाई आशुतोष (19) की उनके पड़ोसी महिपाल सैनी ने गोली मारकर हत्या कर दी। समझा जाता है कि बसपा प्रमुख का ट्वीट इसी घटना की पृष्ठभूमि में आया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।