मऊ हिंसा : योगी सरकार ने आजमगढ़ के DIG मनोज तिवारी को पद से हटाया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मऊ हिंसा : योगी सरकार ने आजमगढ़ के DIG मनोज तिवारी को पद से हटाया

गौरतलब है कि सोमवार शाम को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में कुछ लोगों ने प्रदर्शन किया और

उत्तर प्रदेश के मऊ में सोमवार शाम को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में भड़की हिंसा के बाद योगी सरकार ने आजमगढ़ के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) को हटा दिया है आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ के डीआईजी मनोज तिवारी को हटा दिया है। 
उनकी जगह रविंद्र गौड़ को नया डीआईजी बनाया गया है। डीआईजी तिवारी को छुट्टी पर रहने के चलते हटाया गया है। मऊ जिला भी आजमगढ़ रेंज में आता है। गौरतलब है कि सोमवार शाम को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में कुछ लोगों ने प्रदर्शन किया और पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की और आंसू गैस के गोले भी छोड़। 

उत्तर प्रदेश में महिलाओं की स्थिति को लेकर BJP पर बिफरी प्रियंका गांधी

पुलिस ने हालात पर काबू कर लिया। जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। हिंसा की खबर मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की देर शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिले के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से बातचीत की। मंगलवार को शहर में सब कुछ शांतिपूर्ण रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।