कृष्ण भक्तों के लिए खुशी की खबर, महीनों बाद कल से खुलेगा मथुरा का विश्व प्रसिद्ध प्रेम मंदिर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कृष्ण भक्तों के लिए खुशी की खबर, महीनों बाद कल से खुलेगा मथुरा का विश्व प्रसिद्ध प्रेम मंदिर

मंदिर प्रवेश के दौरान श्रद्धालु भक्तों की थर्मल स्क्रीनिंग कर मशीन से कोविड-19 की जांच होगी और सैनिटाइज

कोरोना महामारी के कारण महीनों से बंद पड़े मथुरा के विश्व प्रसिद्ध प्रेम मंदिर को बुधवार से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। कल से श्रद्धालु नियमित रूप से मंदिर में दर्शन कर पाएंगे। प्रेम मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन के लिए श्रद्धालु लगातार मांग कर रहे थे, जो अब पूरी होने जा रही है। 
मंदिर प्रबंधन के अनुसार मंदिर में प्रवेश करने वाले श्रद्धालु भक्तों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। मंदिर प्रवेश के दौरान श्रद्धालु भक्तों की थर्मल स्क्रीनिंग कर मशीन से कोविड-19 की जांच होगी और सैनिटाइज करके उन्हें मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। बिना मास्क के प्रवेश करने के इच्छुक किसी भी भक्त को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
1605002736 prem
मंदिर के जन संपर्क अधिकारी अजय त्रिपाठी ने सोमवार शाम इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि ब्रज दर्शन और वृंदावन आने वाले श्रद्धालुओं को प्रेम मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन न मिलने के कारण काफी निराश हैं। श्रद्धालुओं की मांग और शासन-प्रशासन के निर्देश मिलने के बाद मन्दिर अब भक्तों के लिए खोला जा रहा है।
गौरतलब है कि वृंदावन का प्रेम मंदिर और श्रीधाम बरसाना का कीर्ति मंदिर देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हमेशा आकर्षण का केंद्र रहा है। यहां पर आने के बाद श्रद्धालुओं को अदभुत शांति और आनंद की अनुभूति का एहसास होता है। जगदगुरू कृपालु परिषद श्यामा धाम ट्रस्ट द्वारा कलात्मक दृष्टि से बनाया गया यह मंदिर दुनिया में विश्व प्रसिद्ध है। दुनिया के अलग-अलग कोने से लोग इस मंदिर की भव्यता को देखने आते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।