Mathura News : बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे की होगी जांच, उच्च स्तरीय समिति का गठन किया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Mathura News : बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे की होगी जांच, उच्च स्तरीय समिति का गठन किया

उत्तर प्रदेश सरकार ने वृंदावन में स्थित बांके बिहारी मंदिर में शुक्रवार देर रात ठाकुर जी के महाभिषेक

उत्तर प्रदेश सरकार ने वृंदावन में स्थित बांके बिहारी मंदिर में शुक्रवार देर रात ठाकुर जी के महाभिषेक के बाद मंगला आरती के समय मची भगदड़ मामले की जांच के लिए एक उच्‍च स्‍तरीय समिति का गठन किया है।रविवार को आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी दी गई।अपर मुख्‍य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्‍थी ने बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के समय हुई घटना की पूरी जांच के लिए एक उच्‍च स्‍तरीय समिति का गठन किया है।
1661078006 police
अवस्थी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक पूर्व पुलिस महानिदेशक (सेवानिवृत्‍त आईपीएस) सुलखान सिंह को इस जांच समिति का अध्‍यक्ष बनाया गया है जबकि अलीगढ़ के मंडलायुक्त गौरव दयाल को सदस्य नामित किया गया है।समिति को अगले 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपनी है।उल्लेखनीय है कि वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर में शुक्रवार देर मंगला आरती के समय मची भगदड़ में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए।अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।