ममता ने खाई BJP को हराने की कसम, SP के समर्थन में किया प्रचार, कहा- भगवा पार्टी वोट से पहले मांगे माफी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ममता ने खाई BJP को हराने की कसम, SP के समर्थन में किया प्रचार, कहा- भगवा पार्टी वोट से पहले मांगे माफी

ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश में हुंकार भरते हुए जनता से कहा कि वे भाजपा द्वारा किए गए

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश में हुंकार भरते हुए जनता से कहा कि वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा किए गए वादों के झांसे में न आएं और उनसे आगामी विधनसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी (सपा) का समर्थन करने का आग्रह किया। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, “मैं आप सभी से समाजवादी पार्टी का समर्थन करने और उन्हें जीत दिलाने और भाजपा को हराने का आग्रह करता हूं। भाजपा द्वारा किए गए झूठे वादों के झांसे में न आएं।”
ममता ने जमकर साधा BJP पर निशाना, जनता से की यह अपील 
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एनआरसी के वक्त एनकाउंटर के नाम पर कितनी जाने ली गयी हमने देखा है। उन्होंने कहा यूपी से अगर एकबार भाजपा चली जाती है तो उन्हें पूरे देश से खदेड़ने में वक्त नहीं लगेगा। बीजेपी के संकल्प पत्र को लेकर बनर्जी ने कहा कि हम नहीं जानते की उन्होंने ‘मेनीफेस्टो’ जारी किया है या ‘मनीफेस्टो’ जारी किया। पहले बीजेपी कोरोना में जान गंवाने वालों और हाथरस में हुई घटना के लिए माफी मांगे बाद में वोट मांगना। ममता ने कहा कि भाजपा ने देश को बांटने का काम किया, इतिहास बदलने का काम कर रही है, स्टेशनों के नाम बदल रही है, बाबा साहब अंबेडकर के संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है।
PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगी ममता 
ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि वह मार्च में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी, इसके बावजूद ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस को हराने में विफल रही। बताते चलें कि अखिलेश ने “खराब मौसम” को लेकर सोमवार को राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शारीरिक रैली रद्द करने पर भी कटाक्ष किया।
अखिलेश बोले- UP में नहीं उतरा BJP का झूठ का विमान 
अखिलेश यादव ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत लगा दी लेकिन वे दीदी को नहीं हरा सके। वह कोलकाता से लखनऊ आई हैं लेकिन बीजेपी के लोग खराब मौसम बताकर दिल्ली से यूपी नहीं आ सके। बीजेपी के झूठ का विमान इस बार यूपी में नहीं उतर पाएगा। बता दें कि ममता बनर्जी उत्तर प्रदेश में आगामी चुनावों में अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी को अपना समर्थन देने के लिए सोमवार को लखनऊ पहुंचीं थीं।
ममता बनर्जी ने खाई BJP को हराने की कसम 
ममता बनर्जी के आगमन के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि “हमने बंगाल में BJP को एक साथ हराया, अब यूपी में हराएंगे। दीदी से यह वादा है, हम विजेता बनकर उभरेंगे। यूपी में दीदी का गर्मजोशी से स्वागत और बधाई।” लखनऊ के लिए रवाना होने से पहले, कोलकाता में ममत बनर्जी ने आगामी चुनावों में भाजपा को हराने की कसम खाई। बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा, “हम (टीएमसी) चाहते हैं कि भाजपा हारे और अखिलेश उत्तर प्रदेश में जीतें। हम सभी को भाजपा के खिलाफ लड़ाई में उनका समर्थन करना चाहिए। यही कारण है कि हमने इस बार उत्तर प्रदेश में चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।” 

UP चुनाव: SP प्रत्याशी आजम खान को SC ने दिया बड़ा झटका, प्रचार के लिए नहीं मिली अंतरिम जमानत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।