लोकसभा और पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दल जोर – शोर के साथ तैयारियों में जुट गई है। ऐसे में सभी दल संघठनात्मक स्तर पर बड़े बदलाव भी कर रही है।इस दौरान जिस कार्यकर्त्ता को टिकट नहीं मिलेगा उस को पार्टी कोई बड़ी जिम्मेदारी देकर भी मना सकती है लेकिन आगामी चुनाव लिए जिम्मेदारिया अभी से तय हो रही है। कांग्रेस पार्टी ने बदलाव करते हुए उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष की जिम्मेदारी अजय रॉय को दी।
अजय रॉय को प्रदेश अध्यक्ष किया नियुक्त
कांग्रेस पार्टी ने संगठन में बड़ा बदलाव किया। रणदीप सुरजेवाला को मधय प्रदेश के सीनियर ऑब्जर्वर के साथ अतिरिक्त भार सौंपते हुए राज्य का प्रभारी महासचिव भी बनाया गया। गुजरात में मुकुल वासनिक को प्रभारी महासचिव का पद सौंपा ।
उत्तरप्रदेश में कांग्रेस ने बृजलाल खाबरी को हटा कर अजय रॉय को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया। वही मध्यप्रदेश में प्रभारी महासचिव की जिम्मेदारी जेपी अग्रवाल की जगह सुरजेवाला को दी गई।