माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को इलाहबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को इलाहबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका

गाजीपुर से बहुजन समाज पार्टी के पद से निष्काषित सांसद अफजाल अंसारी की मुश्किलें बढ़ी।

गाजीपुर से बहुजन समाज पार्टी के पद से निष्काषित सांसद  अफजाल अंसारी की मुश्किलें बढ़ी।  इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गैंगस्टर मामले में अफजाल अंसारी को मिली 4 साल की सजा पर रोक लगाए जाने से मना कर दिया है।  अदालत ने पूर्व सांसद अफजाल अंसारी की याचिका को रद्द  कर दिया है। हाईकोर्ट से अगर राहत मिलती तो अफजाल की लोकसभा सदस्यता बहाल हो सकती थी।  1690196499 mp mla
इसी वर्ष  29 अप्रैल को दोषी ठहराते हुए 4 साल की सजा 
अफजाल अंसारी को अपनी लोकसभा की सदस्य्ता बहाल होने की आशा न के बराबर है लेकिन अभी अफजाल अंसारी के पास सिर्फ उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाने का ही रास्ता बचा है।इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अफजाल अंसारी  को जामनत पर जेल से रिहा किए जाने के आदेश दिया है।  गैंगस्टर मामले में गाजीपुर की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट ने अफजाल अंसारी को इसी वर्ष  29 अप्रैल को दोषी ठहराते हुए 4 साल की सजा सुनाई थी।  यही कारण था अफजाल अंसारी को जेल का रास्ता तय करना पड़ा और अंसारी को लोकसभा से अयोग्य ठहराते हुए उनकी सदस्य्ता रद्द कर दी गई।  1690196422 bjp
बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय मर्डर केस में आरोपी 
पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी के खिलाफ साल 2005 में हुई बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय मर्डर केस के आधार पर गैंगस्टर का केस दर्ज हुआ था।  हालांकि कृष्णानंद राय मर्डर केस में अफजाल अंसारी व अन्य आरोपी 2019 में ही बरी किए जा चुके हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।