जौहर यूनिवर्सिटी की खुदाई में मिली करोड़ों की गायब हुई सफाई मशीन, आजम और उनके बेटे समेत 6 पर FIR दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जौहर यूनिवर्सिटी की खुदाई में मिली करोड़ों की गायब हुई सफाई मशीन, आजम और उनके बेटे समेत 6 पर FIR दर्ज

जौहर यूनिवर्सिटी के अंदर रामपुर जिला प्रशासन का बुलडोजर पहुंचा तो खुदाई में नगर पालिका रामपुर की सफाई

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। सोमवार को जब  जौहर यूनिवर्सिटी के अंदर रामपुर जिला प्रशासन का बुलडोजर पहुंचा तो खुदाई में नगर पालिका रामपुर की सफाई करने वाली करोड़ों की मशीन बरामद हुई। इसके बाद आजम खान उनके बेटे अब्दुल्ला आजम समेत 4 अन्य पर एफआईआर दर्ज की गई है।
आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के समर्थकों की निशानदेही पर पुलिस ने सोमवार को जौहर यूनिवर्सिटी में खुदाई के बाद नगर पालिका रामपुर की सफाई करने वाली मशीन बरामद की। यूनिवर्सिटी से करोड़ों की मशीन बरामद होने के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले में अब तक 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

ज्ञानवापी मस्जिद मामला : उदयपुर के बाद अलवर में बीजेपी कार्यकर्त्ता को मिली “सर तन से जुदा की धमकी “

जानकारी के अनुसार, विधायक अब्दुल्ला आजम खान के दो करीबियों से ईडी ने पूछताछ की है। दोनों को जुआ खेलने के आरोप में पुलिस ने रविवार को हिरासत में लिया था। मामले पर ASP रामपुर संसार सिंह ने कहा कि पूर्व की सरकार में नगर पालिका ने जमीन साफ करने के लिए करोड़ों रुपए की बड़ी मशीन खरीदी थी। वो मशीन शहर में न इस्तेमाल करके जौहर विश्वविद्यालय में इस्तेमाल की जा रही थी। जब नई सरकार बनी तो मशीन की खोजबीन हुई।
बता दें कि पूर्व की सपा सरकार में सफाई करने के लिए करोड़ों रुपये की मशीन नगर पालिका रामपुर ने खरीदी थी। जिसका उपयोग नगर पालिका की जगह जौहर यूनिवर्सिटी में किया जा रहा था। वहीं जब 2017 में बीजेपी की सरकार आई और इन मशीनों की खोजबीन हुई तो पता चला कि यह मशीन यूनिवर्सिटी के अंदर काट कर दबा दी गयी। जिसको अब खुदाई के बाद बरामद कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।