उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बुधवार को प्रशिक्षण से संबधित मामला सामने आया, अधिकतम भोजन खाने की वजह से वह सो गया और पूरी तरह से आलस छा गया । जिसकों लेकर युवक ने सीनियर प्रशिक्षण से मांगी माफी थी। यह वाक्या है साहब 25 रोटी, एक थाली चावल, दो कटोरी दाल और एक कटोरी सब्जी खाने से सुस्ती आ गई थी जिसकी वजह से शाम को सही भोजन नहीं मिलने से पूर्णत पेट नहीं भरा था। यह पत्र जब दिया गया जब सीनियर अधिकारी ने युवक से इसका जवाब मांगा था।
पुलिस प्रशिक्षण पर हेड कांस्टैबल ने ली झपकी
मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ के पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में यह युवक ट्रैनिंग लेता था और जब उसे पहुंचने में देरी हो गई थी औऱ उसने यह ऑफिश्यिल बयान लिखकर दिया था। क्योंकि ट्रेनिंग सेंटर में क्लास के दौरान हेड कांस्टेबल राम शरीफ ज्यादा खाने की वजह से सोते पाए गए और उन्होंने नियमों का उल्लघंन किया। वहीं, घोर लापरवाही मानते हुए पीटीसी के टोली कमांडर ने हेड कांस्टेबल से पूरा विवरण मांगा था। जिसमें राम शरीफ ने स्पष्ट किया कि लखनऊ से ट्रेनिंग के लिए वे पीटीसी दादूपुर के लिए पूर्णत रवाना हुए थे।
शाम को नहीं खाया तो सुबह जमकर खाया- हेड कांस्टैबल
इस मामले पर निरीक्षक ने बोला कि ट्रेनिंग सेंटर पहुंचने में देरी हुई थी और जब वह यहां पहुंचे तो काफी थके-थके थे जिसकी वजह से वह प्रशिक्षण केंद्र पर ही सो गया। इस मामले पर हेड कांस्टैबल शरीफ यादव ने कहा कि शाम को ठीक तरीकें से भोजन नही मिलने के कारण उनका पेट नहीं भरा इसलिए सुबह के समये भोजन में 25 रोटी और एक थाली चावल औऱ दो कटोरी दाल और एक कटोरी सब्जी खाने में ले लिया जिसके चलते मुझे सुस्ती छा गई और सो गए।