Lucknow News: ई-रिक्शा चालक के साथ हुई हैवानियत, कार की खिड़की से लटकाकर शख्स को 2 KM तक घसीटा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Lucknow News: ई-रिक्शा चालक के साथ हुई हैवानियत, कार की खिड़की से लटकाकर शख्स को 2 KM तक घसीटा

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हैवानियत की सारी हदें पार हो गई। बता दें मामूली विवाद में ई-रिक्शा

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हैवानियत की सारी हदें पार हो गई। बता दें मामूली विवाद में ई-रिक्शा चालक को कार की खिड़की से लटकाकर दो किलोमीटर तक घसीटे जाने का मामला सामने आया है।सूचना पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान बैरिकेडिंग लगाकर कार को रोका। आरोपियों के खिलाफ अपहरण और जान से मारने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। 
 कार सवार युवक गुस्से में गाली गलौज करने लगे
आपको बता दें कि कार सवार युवक गुस्से में गाली गलौज करने लगे। ई-रिक्शा मालिक ने गाली-गलौज का विरोध किया और कार पर हाथ रखकर अंदर बैठे युवकों को समझाने लगा। सत्तार सलून चलाने के साथ ई-रिक्शा भी भाड़े पर चलवाता है। शाम को सलून बंद कर नाई सत्तार और हर्षित ई-रिक्शा से घर जा रहे थे। रास्ते में सत्तार का ई-रिक्शा टकराने पर कार सवार युवकों से विवाद हो गया। ई-रिक्शा मालिक के कुछ समझने से पहले अंदर बैठे युवकों ने हाथ पकड़ लिया और कार की स्पीड बढ़ा दी।
सड़क पर गिरने की वजह से नाई सत्तार घायल हो गया
दरअसल, बिठौली क्रॉसिंग के पास ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों की चेकिंग लगा रखी थी। पुलिस को कार की खिड़की पर लटका युवक मदद की गुहार लगाते नजर आया। पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर कार को बड़ी मुश्किल से रोका। पुलिस देख आरोपी सत्तार को छोड़कर भगाने लगे। घेराबंदी कर पुलिस ने कार सवार दोनों लोगों को पकड़ लिया। कार सवार दोनों युवकों की पहचान बृजेश और आकाश के रूप में की गई है। सड़क पर गिरने की वजह से नाई सत्तार घायल हो गया। घायल का अस्पताल में इलाज जारी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।