लखनऊ: रकाबगंज में कारोबारी के घर इनकम टैक्स की छापेमारी, 3 करोड़ रुपए बरामद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लखनऊ: रकाबगंज में कारोबारी के घर इनकम टैक्स की छापेमारी, 3 करोड़ रुपए बरामद

राजधानी लखनऊ के रकाबगंज में एक हवाला कारोबारी के परिसर से करीब तीन करोड़ रुपए नकदी बरामद की

 राजधानी लखनऊ के रकाबगंज में एक हवाला कारोबारी के परिसर से करीब तीन करोड़ रुपए नकदी बरामद की गई है। आयकर विभाग की चार से पांच टीमें देर रात तक छानबीन करती रहीं। नेहरू क्रॉस के पास स्थित परिसर को सील कर दिया गया है। पुलिस ने इस इमारत को घेर रखा है, साथ ही इमारत में और कुछ दुकानें हैं, जहां सर्च ऑपरेशन जारी है। माना जा रहा है कि हवाला कारोबार का यह बड़ा रैकेट है, जिसका नेटवर्क पूरे यूपी में कई जिलों तक फैला हुआ है। चुनाव में धन का अवैध रूप से प्रयोग करने के लिए इस नेटवर्क का सहारा लिया जा रहा था।
तीन करोड़ से अधिक कैश बरामद 
आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक अब तक कारोबारियों के ठिकानों से तीन करोड़ रूपये से अधिक कैश बरामद किया जा चुका है. शनिवार रात को शुरू हुई छापेमारी की कार्रवाई देर रात तक जारी है. इनमें से एक कारोबारी का नाम अमित अग्रवाल बताया जा रहा है. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग के दौरान गोण्डा की करनैलगंज कोतवाली अंतर्गत भभुआ चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों ने शुक्रवार शाम लखनऊ की ओर से आ रही कार से करीब 65 लाख बरामद किए थे.
हवाला से जुड़ी हो सकती जब्त रकम 
कार में मौजूद लोग चेकिंग के दौरान पकड़ी गई रकम का कोई पुख्ता सोर्स नहीं बता सके, जिसके बाद यह रकम चुनाव में इस्तेमाल होने की आशंका के मद्देनजर जब्त कर ली गयी और इसकी सूचना आयकर विभाग को दी गयी. सूत्रों की मानें तो कार में सवार सिद्धार्थनगर निवासी कन्हैया अग्रवाल व चंदन अग्रवाल से पूछताछ में पता चला कि यह रकम लखनऊ से लाई गयी है जो हवाला से जुड़ी है. 
आपको बता दे कि यूपी  में लगातार हवाला या अन्य कारोबार से अर्जित किया गया गूढ धन इक्ठठा करने वाले लोगों के खिलाफ छापेमारी चल रही हैं।  जिसमें कई बार असंख्य रकम भी बरामद हो चुकी हैं।  जिनमें पीयूष गोयल व पम्पी जैन  का नाम भी शामिल हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।