लखनऊ : बापू की 150वीं जयन्ती की थीम पर आधारित होगा 17वां राष्ट्रीय पुस्तक मेला, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी उद्घाटन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लखनऊ : बापू की 150वीं जयन्ती की थीम पर आधारित होगा 17वां राष्ट्रीय पुस्तक मेला, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी उद्घाटन

लखनऊ में 20 सितम्बर से शुरू हो रहा 17वां राष्ट्रीय पुस्तक मेला महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती की

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 20 सितम्बर से शुरू हो रहा 17वां राष्ट्रीय पुस्तक मेला महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती की थीम पर आधारित होगा। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल इस 10 दिवसीय पुस्तक मेले का उद्घाटन करेंगी। पुस्तक मेले में इस बार कथक, गजल और संगीत के विशिष्ट कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। मेले की संयोजक संस्था के पदाधिकारी मनोज सिंह चंदेल और आकर्षण जैन ने यहां संवाददाताओं को बताया कि 20 से 29 सितम्बर तक आयोजित होने वाले इस पुस्तक मेले में गुजरात को अतिथि राज्य का दर्जा दिया गया है। 

शरद पवार का ऐलान- महाराष्ट्र में 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी NCP और कांग्रेस

महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती की मुख्य थीम वाले इस मेले में गुजरात पर्यटन और वहां के प्रकाशकों के विशेष स्टॉल लगाये जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आधारित अपूर्व शाह की आदमकद किताब ‘नरेन्द्र मोदीः एक सकारात्मक सोच’ मेले में आकर्षण का खास केन्द्र होगी। चंदेल ने बताया कि निःशुल्क प्रवेश वाले मेले में पुस्तक प्रेमियों को हमेशा की तरह किताबों पर न्यूनतम 10 फीसदी की छूट मिलेगी। 
मेले में पहली बार आई-क्यू, एसिलार तथा आप्टीप्रेन्योर की ओर से पुस्तक प्रेमियों के लिये परामर्श और सर्वेक्षण के साथ नेत्र परीक्षण शिविर भी लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुस्तक मेले में इस बार कथक, गजल तथा कवि सम्मेलन और मुशायरे के विशिष्ट कार्यक्रम आयोजित होंगे। साथ ही धनुर्विद्या प्रदर्शन का कार्यक्रम, गरबा लोकनृत्य कार्यशाला तथा गुजराती भाषा सिखाने के विशिष्ट कार्यक्रम भी होंगे। 

हिंदी को लेकर अमित शाह के बयान पर बोले कमल हासन – कोई ‘शाह’ नहीं तोड़ सकता, 1950 का वादा

जैन ने बताया कि इस पुस्तक मेले में काउंसिल फार प्रमोशन आफ सिंधी लैंग्वेज व उर्दू लैंग्वेज और वर्ड स्मिथ समेत कई नये संस्थान भी शामिल होंगे। मेले में हमेशा की तरह इस वर्ष भी स्थानीय लेखकों के लिए अलग से निःशुल्क स्टाल की व्यवस्था है, जहां के अपनी पुस्तकें प्रदर्शन व बिक्री के लिए रखवा सकेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।