समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायाम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी की सीट खाली हो गई है। पिछले लोकसभा चुनाव में दोबारा मैनपुरी सीट पर मुलायाम ने ही धाक जमा रखी थी। इसी को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने औपचारिक तौर से कह कि मैनपुरी सीट में अब कमल का ही फूल खिलने वाला है।
मौर्य ने स्पष्ट किया कि नेताजी यूपी के बड़े और दिग्गज नेता है और उनके निधन के बाद मैनपुर की सीट अब खाली हो गई है जिसको लेकर कयास लगा जा रहे है कि भाजपा इस सीट पर कब्जा करके पुराने इतिहास को तोड़ने की रणनीति बना रहे है।
मैनपुरी की सीट में भाजपा लड़ेगी चुनाव
मैनपुरी की सीट पर यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा कि राजनीतिक चरण में नेताजी का मोदी जी बहुत सम्मान करते थे और भाजपा ने 2014 और 2019 में मैनपुरी की सीट पर कोई भी रैली नहीं निकाली थी क्योंकि मोदी जानते थे मैंपुरी में नेताजी का बहुत वर्चस्व है और यहां पर भाजपा को कभी भी सीट नहीं मिलेगी।
2014 और 2019 में नेताजी ने हासिल की थी जीत
गौरतलब है कि मैनपुरी से सांसद तथा सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव का बीतें दिनो यानि की दस अक्टूबर को लंबी उम्र के चलते हरियाणा के गुरूग्राम के मेदांता में निधन हो गया। मैनपुरी की सीट में नेताजी ने 2014 और 2019 में बड़ी जीत हासिल की थी।