मैं विश्वास और भरोसे से कह सकता हूं कि PM के नेतृत्व में 10 मार्च को फिर से 'डबल इंजन' की सरकार बनेगी: CM योगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मैं विश्वास और भरोसे से कह सकता हूं कि PM के नेतृत्व में 10 मार्च को फिर से ‘डबल इंजन’ की सरकार बनेगी: CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत से जीत का दावा करते हुए कहा कि दस मार्च को उत्तर प्रदेश में फिर से कमल (भाजपा का चुनाव चिन्ह) खिलेगा। सातवें चरण का चुनाव प्रचार थमने से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘मैं विश्वास और भरोसे से कह सकता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में दस मार्च को फिर से डबल इंजन की सरकार प्रदेश में सत्तारूढ़ होगी। भाजपा राज्य में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने में सफल होगी।” 
चुनाव प्रचार के दौरान हमें सभी 75 जिलों में जाने का मौका मिला  
उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव प्रचार के दौरान हमें सभी 75 जिलों में जाने का मौका मिला और इन 75 जिलों की सभी 403 विधानसभा सीटों पर जो उत्साह दिखा, उससे नजर आ रहा है कि भाजपा फिर एक बार सरकार बनाने जा रही है।” उल्लेखनीय है कि सात चरणों में प्रस्तावित उप्र विधानसभा के लिए छह चरणों में मतदान संपन्न हो चुका है और सात मार्च को नौ जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। योगी ने कहा, ‘‘प्रदेश में छह चरणों के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुए हैं, ये प्रदेश सरकार द्वारा बनाये गये कानून के राज का एक उदाहरण है।” 

भाजपा की प्रेस वार्ता में नड्डा और शाह ने किया चार राज्यों में जीत का दावा, पंजाब को लेकर कही ये बात

प्रधानमंत्री जी ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मूलमंत्र के साथ काम किया 
विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि 2014 से पहले क्षेत्रीय दलों ने जाति, मत, मजहब के आधार पर प्रदेश को विभाजित किया था, जिसका नतीजा हुआ कि मूल समस्याओं पर जो ध्यान होना चाहिए था, उस पर ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि प्रधानमंत्री जी ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मूलमंत्र के साथ काम किया, जिसका परिणाम आपने बीते वर्षों में देखा होगा। 
मुख्यमंत्री ने 2017 के बाद पांच वर्ष के अपने कार्यकाल में विभिन्न विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि देश की आंतरिक व बाह्य सुरक्षा, आस्था का सम्मान, देश के बुनियादी ढांचा विकास, गरीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव जनता तक पहुंचाने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है। 
आज हर बेटी, हर बहन अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही है 
योगी ने कहा, ”अन्नदाता किसानों को शासन की योजनाओं का भरपूर लाभ देते हुए उनके जीवन में परिवर्तन लाने का काम भाजपा सरकार ने किया।” उन्होंने कहा कि आज हर बेटी, हर बहन अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही है और इसका परिणाम है कि माताओं-बहनों का आशीर्वाद भाजपा को मिला है। 
योगी ने दोहराया कि 2017 के पहले उत्तर प्रदेश की पहचान एक दंगा वाले राज्य के तौर पर थी और अराजकता, टूटी सड़कें, बिजली गायब होना, यह उत्तर प्रदेश की पहचान थी। पत्रकार वार्ता में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डाक्टर दिनेश शर्मा मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।