Lok Sabha Election 2024: UP में 13 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू, वोट देने पहुंचे लोग
Girl in a jacket

UP में 13 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू, वोट देने पहुंचे लोग

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों के साथ ही ददरौली विधानसभा उप चुनाव के लिए सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन लोकसभा सीटों पर 2,47,47,027 मतदाता 130 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। 2019 में भाजपा ने इन सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी।

Highlights

  • आज देश में चौथे चरण के मतदान
  • उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान शुरू
  • दांव पर लगी 130 उम्मीदवारों प्रतिष्ठा

13 सीटों पर मतदान शुरू

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. चौथे चरण में यूपी की शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है. बीजेपी के सामने 2019 के चुनाव में जीती गई सभी 13 लोकसभा सीटें बरकरार रखने की चुनौती है, जबकि विपक्ष सत्ताधारी पार्टी से कम से कम कुछ सीटें छीनने के लिए संघर्ष कर रहा है।

UP2 5

PAC की 44 व CPF तैनात

लोकसभा चुनावल क लेकर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान के लिए पुलिस के 1.19 लाख से अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। साथ ही पीएसी की 44 व सीएपीएफ की 239 कंपनियां भी लगाई गईं हैं। बता दें डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि 13 सीटों पर होने वाले मतदान में 8209 निरीक्षक व उप निरीक्षकों की तैनाती की गई है।

UP3 5

इसी प्रकार 65,500 मुख्य आरक्षी व आरक्षियों को विभिन्न मतदान केंद्रों पर तैनात किया गया है। होमगार्ड के 45976 जवान, 10788 ग्राम चौकीदार व 915 पीआरडी के जवानों को भी चुनावी ड्यूटी में लगाया गया है। उन्होंने बताया कि खीरी व बहराइच की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 36 नाके, इटावा की सीमा पर पांच व 13 जिलों में 340 नाकों के अलावा प्रदेश में 2192 नाके लगाए गए हैं। वहीं, फ्लाइंग स्क्वायड की 525 टीमें, SST की 465 व QRT की 51 टीमों को लगातार निगरानी के लिए तैनात किया गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।