PM मोदी ने की वाराणसी में भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM मोदी ने की वाराणसी में भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत

पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के बाबतपुर हवाई अड्डे पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की

लोकसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे है।यहां पीएम मोदी भाजपा के सदस्यता अभियान समेत कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वहीं, पीएम मोदी अपने भाषण के दौरान बजट और आने वाले सालों में भारत के विकास पर भी विस्तार से चर्चा करेंगे। 

LIVE UPDATES :  
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत की।
1562395266 bjp modi
– PM मोदी ने प्राथमिक स्कूल के समीप खाली जगह में पीपल का पौधा लगाकर आनंद कानन नवग्रह वाटिका की स्थापना की। इस दौरान उन्होंने पर्यावरणविदों और स्कूली बच्चों के साथ 21 पौधे लगाए।
1562395334 modi planting
– प्रधानमंत्री ने वाराणसी में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत कर दी है। इस अभियान के तहत 22 लाख पौधे लगाए जाएंगे।
1562392279 pm
– पीएम मोदी ने वाराणसी एयरपोर्ट पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल शास्त्री के बेटे का अभिवादन किया। इसके बाद ही PM ने लाल बहादुर शास्त्री की एक प्रतिमा का उद्घाटन किया। इस दौरान एलबी शास्त्री के छोटे बेटे और भाजपा नेता सुनील शास्त्री भी मौजूद रहे।
1562391772 anil shastri
– पीएम मोदी ने वाराणसी के बाबतपुर हवाई अड्डे पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण किया। 
1562391800 lal bahadur shastri
– प्रधानमंत्री भाजपा के सदस्यता अभियान का शुभारंभ करने के लिए वाराणसी पहुंच गए है । भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और पार्टी के यूपी चीफ एमएन पांडेय ने पीएम के आगमन पर उनका स्वागत किया। 
1562392719 modi kashi
– वाराणसी पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बताया कि वे अपने भाषण के दौरान बजट और आने वाले सालों में भारत के विकास पर विस्तार से चर्चा करेंगे। 
1562391844 modi tweet

शुक्रवार को भी PM मोदी ने किए कई ट्वीट 
मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “यह अभियान समाज के सभी वर्ग के लोगों को भाजपा परिवार से जोड़ेगा। यह हमारी पार्टी को मजबूत करेगा।” उन्होंने कहा, “हमारी प्रेरणा, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू होगा। मैं इस अभियान में काशी में शामिल रहूंगा।” 
PM पार्टी कार्यकर्ताओं को भी करेंगे संबोधित 
पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि वह यहां स्थित हवाई अड्डे पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण करने के अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री यहां पौधारोपण अभियान “आनंद कानन” भी शुरू करेंगे। मोदी यहां बड़ा लालपुर में दीनदयाल उपाध्याय व्यापार सुविधा केंद्र में लगभग 5,000 पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे, जहां वह सदस्यता अभियान को शुरू करेंगे और कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी करेंगे। 
बता दें कि लोकसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद मोदी का अपने निर्वाचन क्षेत्र का यह दूसरा दौरा है। इससे पहले चुनाव में जीत हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी सरकार के प्रति विश्वास जताने के लिए लोगों का धन्यवाद करने के लिए 27 मई को वाराणसी का दौरा किया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।