बीजेपी ने जारी की 7 उम्मीदवारों की सूची, गोरखपुर सीट से रवि किशन को दिया टिकट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बीजेपी ने जारी की 7 उम्मीदवारों की सूची, गोरखपुर सीट से रवि किशन को दिया टिकट

संतकबीर नगर से प्रवीण निषाद, गोरखपुर से रवि किशन, देवरिया से रमापति राम त्रिपाठी, जौनपुर से केपी सिंह

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के लिए सात उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की है। बीजेपी ने भोजपुरी अभिनेता रवि किशन को गोरखपुर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा। वहीं प्रवीण निषाद संतकबीर नगर से चुनाव लड़ेंगे। हाल ही में प्रवीण निषाद सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे।

बीजेपी ने सात उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। प्रतापगढ़ से संगम लाल गुप्ता, अंबेडकर नगर से मुक्त बिहारी, संतकबीर नगर से प्रवीण निषाद, गोरखपुर से रवि किशन, देवरिया से रमापति राम त्रिपाठी, जौनपुर से केपी सिंह और भदोही से रमेश बिंद के नाम शामिल हैं। संतकबीर नगर सीट से मौजूदा सांसद शरद त्रिपाठी का बीजेपी ने इस बार टिकट काट दिया है।

D4L34 tUwAAQfqb

अखिलेश सरकार की तुलना में बीजेपी सरकार अच्छा काम कर रही है : रवि किशन

हालांकि पार्टी ने उनकी जगह उनके पिता रमापति राम त्रिपाठी को देवरिया सीट से प्रत्याशी बनाया है। देवरिया से मौजूदा सांसद कलराज मिश्र पहले ही लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर चुके हैं। ऐसे में कलराज मिश्र की जगह पार्टी ने रमापति राम त्रिपाठी पर दांव लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।