निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत की गिरी लिफ्ट, चार लोगों की हुई मौत, 5 की हालत गंभीर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत की गिरी लिफ्ट, चार लोगों की हुई मौत, 5 की हालत गंभीर

ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट के

ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट के जमीन पर गिर गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस इमारत में लंबे समय से काम चल रहा था। मरने वाले मजदूर बताए जा रहे हैं। इस हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। 
10 से 11 मंजिल से नीचे गिरी लिफ्ट 
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा शुक्रवार सुबह आम्रपाली ड्रीम विला हाउसिंग सोसायटी के अंदर हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक, आज सुबह इस हाउसिंग सोसायटी में काम करने वाले कर्मचारी लिफ्ट पर सवार थे, जो अचानक टूटकर नीचे गिर गई। बताया जा रहा है कि लिफ्ट 10 से 11 मंजिल से नीचे गिरी है। 
घायलों का चल रहा है इलाज 
ग्रेटर नोएडा के जिला मजिस्ट्रेट मनीष वर्मा ने बताया कि चार लोगों की मौत हो गई है और पांच अन्य की हालत गंभीर बताए जा रहें है। घटना की जांच की जा रही है। डीएम ने कहा, पुलिस की एक टीम अस्पताल में है जहां घायलों का इलाज चल रहा है। एक अन्य टीम दुर्घटनास्थल पर है और कोई भी फंसा या फंसा नहीं है। हम घायलों के लिए उचित इलाज सुनिश्चित कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।