ग़ाज़ियाबाद कोर्ट में तेंदुए के डर से वकीलों ने काम नहीं किया आपको बता दें बीते दिनों ग़ाज़ियाबाद कोर्ट में निकले तेंदुए ने सभी के मन में डर बिठा दिया है । जहाँ वन विभाग ने कहा कि तेंदुआ नहीं बिल्ली है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रभागीय वन अधिकारी मनीष सिंह ने दावा किया कि CCTV फ़ुटेज में दिखाई दे रहा है जानवर तेंदुआ नहीं बल्कि बिल्ली थी।
गाजियाबाद में कोर्ट परिसर के अंदर घुस आया था तेंदुआ
कुछ दिन पहले ही गाजियाबाद में कोर्ट परिसर के अंदर अचानक घुस आए तेंदुए के चलते अफरा-तफरी मच गई थी। इस दौरान तेंदुए ने कुछ लोगों पर हमला भी किया, जिससे 6 लोग घायल हुए थे। तेंदुए को पकड़ने के लिए न केवल गाजियाबाद, बल्कि मेरठ से भी वन विभाग की टीम को बुलाया गया था। लगभग 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ने में सफलता हाथ लगी ।
तेंदुए का कोई चिह्न नहीं मिला
जिला बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष नाहर सिंह यादव ने बताया, ”जिला अदालत परिसर में पिछली आठ फरवरी को एक तेंदुआ घुस आया था। इससे वकीलों में नाराजगी और खौफ व्याप्त है। इसी मामले को लेकर अदालत अधिवक्ता कार्य से विरत रहे। अदालतों के सभी दरवाजे एहतियातन बंद कर दिये गये हैं। ”
प्रभागीय वन अधिकारी मनीष सिंह ने किया यह दावा
इस बीच, प्रभागीय वन अधिकारी मनीष सिंह ने दावा किया कि सीसीटीवी फुटेज में दिखायी दे रहा जानवर तेंदुआ नहीं बल्कि बिल्ली थी। उन्होंने कहा कि वन विभाग की एक टीम ने बुधवार को सम्बन्धित इलाके में तलाश अभियान चलाया, इस दौरान तेंदुए का कोई चिह्न नहीं मिला है ।