यूपी के बाहुबली नेता को मारने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने की थी रेकी, भेजे गए थे शूटर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यूपी के बाहुबली नेता को मारने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने की थी रेकी, भेजे गए थे शूटर

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम पिछले कुछ समय से काफी चर्चा में रहा रहा है। खासतौर पर पंजाबी

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम पिछले कुछ समय से काफी चर्चा में रहा रहा है। खासतौर पर पंजाबी मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला के हत्या के बाद इस गैंग को लेकर आए दिन कई खुलासे हो रहे है। इसी गैंग पर सिंगर के हत्या का आरोप लगा है और बिश्नोई को मुख्य आरोपी बनाया गया है। 
वही, अब इस गैंग को लेकर जो खुलासा हुआ है, वो काफी चौकाने वाला है। कहा जा रहा कि गैंग ने उत्तर प्रदेश के एक बाहुबली नेता को मारने के लिए उसकी रैकी की थी। ये बात विधानसभा चुनाव के समय की है। खबर के अनुसार, बिश्नोई गैंग को अयोध्या के एक लोकल नेता और हिस्ट्रीशीटर का सहयोग भी मिला था। 
मूसेवाला के हत्या के बाद चर्चा में आया गैंग 
इस खुलासे के बाद अब पुलिस की टीम लगातार छानबीन कर रही है। दिल्ली सेल की पुलिस ने लखनऊ, अयोध्या, पूर्वांचल के कई जिलों और नेपाल बार्डर तक जांच की, जिसमें पता चला कि यूपी विधानसभा चुनाव के समय गैंग ने एक हिस्ट्रीशिटर के लिए रेकी की थी। गैंग को नेता को मारने के लिए सुपारी दी गई थी। 
लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने हत्या के लिए कई तरह के हथियार भी मंगाए थे, जिसमें तीस कैलिवर के स्नैपर राईफल समेत कई आधुनिक असलहों का नाम शामिल है। लेकिन गैंग के लोग हत्या के प्रयास में सफल नहीं हो पाए थे। पुलिस को जब से इस बात का पता चला है, वो जांच तेज कर चुकी है। ये गैंग काफी समय से एक्टिव है, लेकिन चर्चा में मूसेवाला के हत्या के बाद ही आया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।