गाजियाबाद में निर्माणाधीन मकान का लेंटर ढहा, दो लोगों की मौत, 11 जख्मी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गाजियाबाद में निर्माणाधीन मकान का लेंटर ढहा, दो लोगों की मौत, 11 जख्मी

गाजियाबाद जिले के लोनी क्षेत्र में रविवार शाम एक निर्माणाधीन मकान का लेंटर ढह जाने से मलबे में

गाजियाबाद जिले के लोनी क्षेत्र में रविवार शाम एक निर्माणाधीन मकान का लेंटर ढह जाने से मलबे में दबकर कम से कम दो मजदूरों की मौत हो गयी तथा 11 अन्य जख्मी हो गये।
पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) रवि कुमार ने बताया कि शाम करीब पांच बजे लोनी थाना क्षेत्र के रूप नगर औद्योगिक क्षेत्र में मदन पाल शर्मा नामक व्यक्ति का एक मंजिला मकान बन रहा था। उसकी छत डाली जा रही थी। इसी दौरान उसका लेंटर ढह गया और मलबे में कई मजदूर दब गये।
उन्होंने बताया कि मलबे से अब तक कुल 10 लोगों को निकाला गया है। उनमें से दो की मौत हो चुकी है।
पुलिस ने एक बयान में बताया कि मृतकों की पहचान समीर अहमद (40) और राजेश (30) के रूप में हुई है। घायलों की पहचान कमलेश, बालकृष्ण रविदास, मंगेश, अनिल, सन्नी रविदास, संजीव, सोहेल अहमद और प्रकाश के रूप में हुई है।
अधिकतर घायल मजदूर झारखंड के रहने वाले हैं।
उन्होंने बताया कि घायलों का जीटीबी अस्पताल में उपचार जारी है। एनडीआरएफ, स्थानीय पुलिस, दमकलकर्मी तथा चिकित्सीय दल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों के मुताबिक मदन पाल शर्मा नामक व्यक्ति के मकान के निर्माण के लिये शटरिंग को लकड़ी की बल्लियों से एक गीली जमीन पर टिकाया गया था। अत्यधिक भार हो जाने से बल्लियां खिसक गयीं और लेंटर जमीन पर आ गिरा।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + sixteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।