तुम साउथ फिल्मों की हिरोइन लगती हो, मुझे अपनी... हेडमास्टर पर उसी के स्कूल की टीचर ने लगाया आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तुम साउथ फिल्मों की हिरोइन लगती हो, मुझे अपनी… हेडमास्टर पर उसी के स्कूल की टीचर ने लगाया आरोप

तीतर एक ऐसा पक्षी है जो विलुप्त होने के कगार पर है, इसलिए सरकार ने इसके शिकार पर

आज के दौर में किसी रिश्ते की मर्यादा नहीं रह गई है। हमारे समाज में गुरु का स्थान सबसे ऊंचा है लेकिन आजकल आए दिन शिक्षक की मर्यादा को तार-तार करने वाले मामले सामने आ रहे हैं। अभी मासूम बच्चियों से छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक का मामला शांत भी नहीं हुआ था जबकि एक दूसरा हैरान करने वाला मामला सामने आ गया है। 
1684667454 ौ्ैौ्
इस बार एक शिक्षिका ने खुद अपने स्कूल के हेडमास्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ये मामला आगरा से सामने आया है जहां बिचपुरी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका ने अपने स्कूल के हेडमास्टर पर आरोप लगाया है कि वे उस पर गलत नीयत रखते हैं और भद्दे कमेंट करते हैं। शिक्षिका ने मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) से इस मामले में शिकायत की भी है। 
1684667472 ौै्ौै
लेडी टीचर ने अपनी शिकायत में बताया है कि प्रिंसिपल उसके साथ दुर्व्यवहार करते हैं। पहले तो वह आरोपी की हरकतों को नजरअंदाज करती रही, लेकिन उनकी हरकतें इस कदर बढ़ रही हैं कि अब वह इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहीं। लेडी टीचर का आरोप है कि उनके स्कूल के प्रिंसिपल उन्हें टकटकी लगाकर देखते रहते हैं और गंदे-गंदे कॉमेंट भी पास करते हैं।
1684667478 ाौ
कभी कहते हैं कि तुम दक्षिण भारत की हीरोइन लगती हो तो कभी कहते हैं कि तुम मुझे अच्छी लगती हो। इतना ही नहीं वो टीचर से सेल्फी क्लिक कर भी फोटो मांगते हैं। लेडी टीचर ने बताया कि इस बार धोखे से प्रिंसिपल ने उसकी फोटो क्लिक कर ली थी और विरोध करने पर डिलीट की।हेड मास्टर को जानने वालों ने बताया कि उसकी पहली पत्नी का निधन हो चुका है। 
1684667494 ै्
उसकी दूसरी पत्नी छोड़कर चली गई है। इस वजह से वह भी डिस्टर्ब रहता है। वहीं,  लेडी टीचर शनिवार को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) एडी बेसिक महेश चंद्रा के पास पहुंची थी। जहां उन्होंने प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। वहीं, इस मामले पर एडी बेसिक का कहना है कि शिकायत पर वे जांच करा रहे हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी को मामले में जांच सौंपी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।