समाजवादी पार्टी के पैदल मार्च पर केशव प्रसाद मौर्य ने कसा तंज, कहा - यात्रा के नाम पर फोटो सेशन... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

समाजवादी पार्टी के पैदल मार्च पर केशव प्रसाद मौर्य ने कसा तंज, कहा – यात्रा के नाम पर फोटो सेशन…

आज से उत्तर प्रदेश में विधानसभा सत्र शुरू हो गया है। सत्र के पहले ही दिन समाजवादी पार्टी

आज से उत्तर प्रदेश में विधानसभा सत्र शुरू हो गया है। सत्र के पहले ही दिन समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला था। पूर्व सीएम के मार्च को पुलिस द्वारा लखनऊ में रोका गया था, क्योंकि पुलिस अधिकारियों का कहना था कि पार्टी ने रुट फॉलो नहीं किया है। 
वही, इसके बाद अखिलेश यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाना शुरू कर दिया। जिसका जवाब देने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सामने आ गए है। बीजेपी नेता ने ट्वीट कर लिखा – “आजादी का अमृत काल गरीब कल्याण के लिए समर्पित है, जनता ने जिन्हें पैदल किया वह पद यात्रा नहीं पद यात्रा के नाम पर केवल फोटो सेशन कर रहे है।  सपा के पास मुद्दा है तो सदन में चर्चा करो। “
1663582730 screenshot 2
योगी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना 
हम आपको बता दें, पैदल मार्च रोके जाने पर अखिलेश यादव ने बीजेपी को दोषी ठहराया है। जिसके जवाब में सीएम योगी ने भी कहा, ‘अगर कोई पार्टी लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखना चाहता है तो कहीं कोई बुराई नहीं है। उन लोगों ने अगर अनुमति मांगी होगी तो जो भी सरल रास्ता होगा, उन्हें वो मुहैया कराया गया होगा। लेकिन, हमे लगता है की सपा से कोई उम्मीद करना गलत है ‘

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।